26 से 28 फरवरी तक बारिश के आसार, चल सकती हैं तेज हवाएं
Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में एक बार फिर से मौसम करवट लेगा। प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आने वाला है। चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अनुमान के तहत कल यानी सोमवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
इसका असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में देखने को मिलेगा। एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर देखने को मिलेगा। लेकिन यह पश्चिमी विक्षोभ 26 जनवरी से मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। 26 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन 27-28 को मध्यम बारिश के आसार हैं। जिसके बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट आ सकती है।
जनवरी व फरवरी में हुई औसत से कम बारिश
पंजाब में फरवरी महीना भी सूखा जा रहा है। 1 फरवरी से 22 फरवरी तक पंजाब में 21 एमएम बारिश होनी चाहिए थी। लेकिन अब तक सिर्फ 12.1 एमएम बारिश ही रिकॉर्ड की गई है। वहीं अगर 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो पंजाब में 50 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। कम बारिश के कारण मौसम विभाग ने पंजाब को रेड जोन में रखा है।
पिछले कुछ दिन में तापमान में हुई वृद्धि
पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के बाद अब पंजाब के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शहरों का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। वहीं, दिन के अधिकतम तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। पिछले 24 घंटों में औसत अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है, हालांकि यह राज्य में सामान्य के करीब बना हुआ है। राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रूपनगर में दर्ज किया गया।
फसलों के लिए बहुत जरूरी है बारिश
कृषि विशेषज्ञों की माने तो इस समय पड़ने वाली बारिश फसलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उत्तर भारत की प्रमुख फसल गेहूं इस समय निसार पर है काफी जगह बालियां पूरी तरह से निकल चुकी हैं और उनमें दाना बनना शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि हल्की या फिर मध्यम बारिश होती है तो यह गेहूं उत्पादन में अच्छा इजाफा करेगी जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। वहीं इस दौरान चलने वाली तेज हवाएं और ओलावृष्टि फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी। इससे किसानों की फसल तबाह हो सकती है।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसानों ने फिर मांगी एमएसपी पर कानूनी गारंटी
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : राज्य के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध पंजाब सरकार : सीएम