बारिश के बाद होगी ठंड में वृद्धि, फसलों के लिए लाभदायक
Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में आज से एक बार फिर मौसम बदल सकता है। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने यह संभावना जताई है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में आज और कल बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की बात करें तो आज प्रदेश के 16 जिलों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही कल यानी गुरुवार को भी बारिश के काफी ज्यादा आसार हैं। आज जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है उनमें अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, बरनाला, बठिंडा, मानसा, संगरूर, पटियाला, मोहाली व फतेहगढ़ साहिब शामिल हैं।
तापमान में आएगी कमी
विभाग के मुताबिक बारिश होने और मौसम खराब रहने के चलते प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक कमी दर्ज की जा सकती है। मंगलवार को भी प्रदेश के तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक 23.3 डिग्री का पारा होशियारपुर व रूपनगर का दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी 1.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सबसे कम 6.2 डिग्री का पारा अबोहर का दर्ज किया गया।
अमृतसर का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री, लुधियाना का 22.8 डिग्री, पटियाला का 21.2 डिग्री, बठिंडा का 20.2 डिग्री, बरनाला का 20.1 डिग्री, फिरोजपुर का 22.3 डिग्री, फरीदकोट का 20.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का न्यूनतम पारा 8.0 डिग्री, लुधियाना का 10.5 डिग्री, पटियाला का 9.1 डिग्री, पठानकोट का 8.6 डिग्री, बठिंडा का 6.4 डिग्री, बरनाला का 7.6 डिग्री, फरीदकोट का 8.7 डिग्री, फिरोजपुर का 8.1 डिग्री दर्ज किया गया।
गेहूं के लिए अच्छी साबित होगी बारिश और सर्दी
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल अभी तक का मौसम फसलों के बहुत अनुकूल रहा है। यदि इस समय हल्की बारिश होती है और ओलावृष्टि नहीं होती तो यह फसलों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी। इससे फसलों विशेषकर गेहूं की ग्रोथ अच्छी होगी और पैदावार भी बंपर होने की उम्मीद बनेगी। जिससे किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather : सोमवार के बाद मंगलवार भी रहा गर्म
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से खराब श्रेणी में रही