Haryana Weather Update: हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम, 2 दिन बारिश के आसार

0
160
Haryana Weather Update: हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम, 2 दिन बारिश के आसार
Haryana Weather Update: हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम, 2 दिन बारिश के आसार

कुछ स्थानों पर हो सकती है ओलावृष्टि
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा मे कल से एक बार फिर मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिस कारण 21 व 22 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। जनवरी की बात करें तो इस बार 5 से 6 दिन के अंतराल में 3 पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं।

5 जनवरी, 11 जनवरी और 15 जनवरी को हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इनमें से दो पश्चिमी विक्षोभ कमजोर रहे, लेकिन एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश देखने को मिली। वहीं दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली थी। लेकिन इस बार एक के बाद एक लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने से तापमान जमाव बिंदु की ओर नहीं गया।

5 से 10 डिग्री के बीच रहा तापमान

हरियाणा की बात करें तो दिसंबर और जनवरी में अक्सर तापमान 0 डिग्री या माइनस से भी नीचे चला जाता था, लेकिन इस बार तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर हरियाणा में मौसम और हवा का रुख बदलेगा। साथ ही 22-24 जनवरी के दौरान पूरे क्षेत्र में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ ही एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। जनवरी के अंत तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें : Donald Trump Oath : हम अमेरिका को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे : ट्रंप