सोमवार से तीन दिन के लिए बारिश का येलो अलर्ट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल में कुछ एरिया में ही बारिश होने से गर्मी व उमस बढ़ गई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आज (रविवार) को बादल छाए रहेंगे, कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश संबंधी किसी तरह कोई अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक आज रात से मौसम बदल सकता है। आने वाले तीन बारिश के लिए येलो अलर्ट रहेगा। वहीं, मोहाली और पंचकूला भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक एक जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक चंडीगढ़ में 143.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जो कि औसत से 15 डिग्री कम है। ऐसी ही स्थिति ट्राइसिटी का हिस्सा पंचकूला की भी है, वहां पर गत 20 दिनों में 89.4 एमएम बारिश हुई है। जो कि औसत से 49 डिग्री कम है। जबकि मोहाली में 73.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है। यह औसत से 69 डिग्री कम है।