Latest Weather Update, चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल के नाम से प्रसिद्ध राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) में आखिरकार मानसून की पहली बारिश से लोगों को राहत मिली है. बता दें कि मौसम विभाग द्वारा आज तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई थी. बीते 24 घंटे में हुई बरसात के चलते न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. ऐसा तेज हवाओं के चलते हुआ है. अनुमान है कि आज भी बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. यहां का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री रहा.

अगले 3 दिन होगी बरसात

विभाग द्वारा ताजा अलर्ट के अनुसार, अगले 3 दिन तक यहां बारिश की संभावना बताई गई है. इस दौरान तेज हवाएं चलेगी और आसमान में बादल भी देखने को मिलेंगे. आज दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

कल 3 जुलाई को यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके बाद, 4 जुलाई को तापमान में कुछ ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन अगले दिन अधिकतम तापमान में फिर बदलाव होगा. 5 जुलाई को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.