Weather Update: हरियाणा में इस दिन से मौसम फिर होगा एक्टिव; बनेगी बारिश की संभावना

0
148
हरियाणा में इस दिन से मौसम फिर होगा एक्टिव; बनेगी बारिश की संभावना
हरियाणा में इस दिन से मौसम फिर होगा एक्टिव; बनेगी बारिश की संभावना

Weather Update, चंडीगढ़: अगस्त के महीने में मानसून अच्छा खासा मेहरबान रहा, लेकिन आज से हरियाणा में मानसून कमजोर पड़ जाएगा. 10 सितंबर तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे. मौसम विभाग द्वारा आज किसी भी जिले के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. हालांकि, सुबह- शाम हवाएं चलने से वातावरण ठंडा जरूर रहेगा.

बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 7.7 एमएम बरसात हुई जो कि सामान्य से 10 फिसदी कम है. सबसे अधिक 43.6 एमएम बरसात पंचकूला में हुई. वहीं, सोनीपत, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और रोहतक के अलावा कई जिलों में भी बरसात देखने को मिली.

तापमान हुआ कम

बरसात के चलते प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा 1.5 डिग्री तक कम हो गया. दिन का सामान्य तापमान 3.4 डिग्री तक कम हो चुका है. सबसे अधिक तापमान सिरसा जिले का रहा. यहां अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री रहा. सबसे कम 28.7 डिग्री तापमान अंबाला में दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 1 जून से 5 सितंबर के मध्य प्रदेश में 332.1 मिलीमीटर बारिश हुई. यह सामान्य से 10% कम है. इस अवधि के दौरान औसतन 373.3 एमएम बरसात होती है. प्रदेश के 14 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बरसात दर्ज की गई.

आगे ऐसा रहेगा मौसम

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मानसून ट्रफ की अक्षय रेखा सामान्य स्थिति उत्तर की तरफ बने रहने के चलते अगले 3 से 4 दिन तक मानसून की सक्रियता में कमी दर्ज होगी. 8 से 12 सितंबर के दौरान प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी जिलों में मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. इस दौरान कहीं- कहीं हल्की बरसात की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी हरियाणा में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी और वातावरण में नमी की मात्रा कम होने की संभावना बनी हुई है.