Weather: हिमाचल में पांच दिन खराब रहेगा मौसम, चेन्नई में भारी बारिश से सड़कें लबालब

0
131
Weather
Weather: हिमाचल में 5 दिन खराब रहेगा मौसम, चेन्नई में भारी बारिश से सड़कें लबालब

Today Weather Updates, (आज समाज), नई दिल्ली: उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में पड़ रही तेज गर्मी के बीच  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित राज्य के कई इलाकों में बुधवार देर रात अचानक मौसम बदल गया और तेज-आंधी तूफान के कारण शिमला में पेड़ उखड़ गए।

हिमाचल : शुक्रवार से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ 

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक शुक्रवार से हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसके प्रभाव से इस सप्ताह अच्छी बारिश होने का अनुमान है। कुछ जगहों पर हिमपात व ओलावृष्टि होने की भी  संभावना है। उधर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बुधवार को भारी बारिश हुई और सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड और बिहार में भी भारी बारिश की आशंका है। कई जगह बिजली गिरने की चेतावनी है।

प्रदेश के न जिलों में भारी ओलावृष्टि की संभावना 

आईएमडी के अनुसार हिमाचल में अगले 5 दिन तक मौसम खराब रहेगा। विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है जिससे किसान व बागवान चिंतित हैं। 18 से 22 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं भी चल सकती हैं। इससे तापमान 5 से 7 डिग्री घट सकता है। 22 अप्रैल के बाद तापमान फिर बढ़ सकता है।  कांगड़ा, शिमला, चंबा, लाहौल स्पीति व कुल्लू में शुक्रवार और शनिवार को कुछ जगह भारी ओलावृष्टि की संभावना है।

पंजाब: बारिश-हवाएं, अमृतसर एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित

पंजाब के भी कई इलाकों में बुधवार रात को बारिश हुई। इस दौरान 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे गर्मी से राहत मिली है। तेज हवाओं के कारण अमृतसर एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 18 अप्रैल से पंजाब में भी दोबारा बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश में दो दिन तक मौसम साफ रहेगा।

जम्मू में भी अचानक बदला मौसम, आंधी से पेड़ उखड़े

जम्मू में भी बुधवार शाम को तेज आंधी चलने से पेड़ उखड़ने व बिजली के खंभे गिर गए। वहीं रामबन जिले में ओले गिरे और साथ में बारिश हुई। राजौरी जिले के पास हुए भूस्खलन के चलते जम्मू-पुंछ नेशनल हाईवे बंद हो गया। जम्मू में सचिवालय की दीवार का एक हिस्सा गिरने से कई वाहनों पर मलबा गिर गया। हालांकि कोई जानहानि नहीं आई है।

तेलंगाना में लू आपदा घोषित

तेलंगाना में भीषण लू चल रही है और हालात को देखते हुए प्रदेश मौसम विभाग ने लू को आपदा घोषित कर दिया है। राज्य के 28 जिलों में 15 दिन तक लू चलने की संभावना है। सरकार ने लू लगने से होने वाली लोगों की मौत पर परिजनों को 4 लाख रुपए सहायता राशि का भी ऐलान किया है।

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़

राजस्थान और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी व लू जारी है। राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट है। कुछ जिलों में रेड अलर्ट है। बुधवार को जैसलमेर में तापमान ने छह वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो 6 साल में अप्रैल का सबसे अधिक है। मध्य प्रदेश में भी बारिश के बाद गर्मी तेज हो गई है। बुधवार को राज्य के कई शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार पहुंच गया। 42.6 डिग्री के साथ सबसे गर्म रतलाम रहा। छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोन सकुर्लेशन की वजह से मौसम बदला हुआ है। इससे दिन और रात का तापमान सामान्य से कम बना हुआ है। बुधवार को 38.6 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ प्रदेश का दुर्ग सबसे गर्म रहा।

ये भी पढ़ें : Himachal Weather: चंडीगढ़, मोहाली व अमृतसर में तूफान, शिमला में उखड़े पेड