Weather Updates: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, हिमाचल प्रदेश में पारा शून्य से नीचे, जम्मू-कश्मीर में ‘चिल्ले कलां’ शुरू

0
216
Weather Updates: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, हिमाचल प्रदेश में पारा शून्य से नीचे, जम्मू-कश्मीर में ‘चिल्ले कलां’ शुरू
Weather Updates: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, हिमाचल प्रदेश में पारा शून्य से नीचे, जम्मू-कश्मीर में ‘चिल्ले कलां’ शुरू

North India Weather, (आज समाज), नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में कड़ाके की ठंड का दौरा जारी है। वहीं मैदानी राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान व मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने  ठंड व कोहरे के बाद अब बारिश होने की संभावना जताई है। उधर जम्मू-कश्मीर में आज से ‘चिल्ले कलां’ (’40 दिन बहुत ज्यादा ठंड’ का दौर) शुरू हो गया है। घाटी में अगले 40 दिन काफी बर्फबारी होगी और सर्दी बढ़ेगी।

श्रीनगर में शनिवार की रात सबसे अधिक ठंडी

जम्मू- कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में कई जगह न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है। जिसके चलते आने वाले दिनों में हिमाचल व पंजाब में सीवियर कोल्ड वेव व हरियाणा, राजस्थान, जेएंडके और लद्दाख में कोल्ड वेव का अलर्ट है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से इस महीने की शुरुआत से ही बारिश व बर्फबारी होनी शुरू हो गई थी और ताजा स्थिति यह है कि राज्य में कई जगह का न्यूनतम तापमान जीरो से नीचे पहुंच गया है।

नदियों, नालों व नलों आदि का पानी जम गया है। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शनिवार को सबसे अधिक ठंडी रात दर्ज की गई। यहां तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। घाटी में और भी कई जगह तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। घाटी के लोगों के लिए शीतलहर भी आफत बनी हुई है।

हरियाणा-पंजाब में शीतलहर के कारण घटा तापमान

हरियाणा और पंजाब में शीतलहर के कारण तापमान घटा है। पंजाब के आदमपुर इलाके में पारा 1.8 डिग्री और दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में पारा 0.8 डिग्री दर्ज किया गया है। पंजाब में कई जगह कोहरा भी पड़ रहा है जिसके कारण दृश्यता स्तर कम हो रही है। लुधियाना और अमृतसर में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 100 रिकॉर्ड की गई।

एमपी, यूपी व राजस्थान का हाल

मध्यप्रदेश में बारिश का सिस्टम एक्टिव हो रहा है और मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से राज्य में कई जगह हल्की बारिश होने के आसार हैं। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से रात के समय तापमान बढ़ने की संभावना है। राज्य के कई शहरों में शनिवार को शीतलहर व कोहरे की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यूपी के वाराणसी में रविवार सुबह घने कोहरे में गंगा आरती हुई। यहां अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 10 डिग्री रहा। शनिवार यूपी का कानपूर सबसे ठंरा सिटी रहा।

ये भी पढ़ें : Sambhal में शिव-हनुमान मंदिर फिर खोलने के बाद अब 400 मीटर लंबी बावड़ी मिली