Weather Updates: हिमाचल में फिर तेज आंधी, भारी बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी

0
137
Weather Updates
Weather Updates: हिमाचल में फिर तेज आंधी और भारी बारिश व ओलावृष्टि चेतावनी

IMD Shimla Alert, (आज समाज), नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा व पंजाब के अलावा देश के अन्य कई राज्यों में भीषण गर्मी के बीच मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। हिमाचल में आज रात से मौसम के फिर बदलने की चेतावनी दी गई है। इसके कारण प्रदेश में दो दिन भारी बारिश व बर्फबारी का आरेंज अलर्ट जारी है। कई जगह ओलावृष्टि हो सकती है।

19 अप्रैल की मध्य रात तक इन जगह आंधी का अलर्ट 

आईएमडी शिमला केंद्र के अनुसार  आज रात से 19 अप्रैल की मध्य रात तक शिमला, कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, सिरमौर व सोलन जिले में अलग-अलग जगह 50-70 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चलने का अलर्ट है। वहीं 20 अप्रैल को 30 से 50 किमी प्रति घंटे तक हवाएं चल सकती हैं।

पश्चिम विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में फिर मौसम बदलेगा। बुधवार रात को भी हिमाचल में तेज बारिश व आंधी से पेड़ गिरने के कारण कई घरों व वाहनों को नुकसान हुआ है। हमीरपुर जिले के मैहरे बाजार में एक झुग्गी पर पेड़ गिर गया और अंदर सो रहे 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं मंडी में आंधी के बीच संतुलन बिगड़ने से एक महिला की लेंटर से गिरकर मौत हो गई।

21 अप्रैल तक कुछ जगह भारी हिमपात की संभावना 

आईएमडी शिमला के अनुसार 21 अप्रैल तक किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी होने का अनुमान है। वहीं कुछ जगहों पर इस दौरान भारी हिमपात की संभावना है। राजधानी शिमला, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू व मंडी जिलों के अन्य भागों में हल्की से मध्यम बारिश व कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में कुछ जगह पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। 23 अप्रैल से फिर पूरे सूबे में मौसम साफ रहने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें : Odisha Weather: भुवनेश्वर में भारी बारिश, उत्तराखंड में तूफानी हवाओं का अलर्ट