- राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
Aaj Ka Mausam, (आज समाज), नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत देश के विभिन्न राज्यों में कुछ दिन से तेज आंधी-तूफान और बारिश को दौर लगातार जारी है और फिलहाल ऐसे मौसम से राहत के आसार नहीं हैं। दूसरी तरफ हीट वेव से फिलहाल राहत है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज किसी राज्य में हीट वेव की चेतावनी नहीं है।
दिल्ली-एनसीआर में भी शुक्रवार को चली तेज आंधी
दिल्ली के आसपास के राज्यों के साथ ही शुक्रवार को एनसीआर में भी तेज आंधी चली। दिल्ली हवाई अड्डे पर शाम को तेज हवाएं चलीं जिसके कारण हवाई यातायात बाधित हो गया। एहतियातन 15 से अधिक उड़ानों को अमृतसर व अन्य कई जगहों पर डायवर्ट किया गया। हरियाणा के अधिकतर जिलों में आज भी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी है।
यूपी-बिहार में आसमानी बिजली का कहर
मौसम विभाग के अनुसार यूपी व एमपी सहित देश के 20 से ज्यादा राज्यों में आज फिर बारिश के साथ आंधी और तूफान की चेतावनी जारी है। बता दें कि बीते दिनों से यूपी बिहार में तेज आंधी-तूफान के बीच बिजली गिरने की घटनाओं में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
मध्यप्रदेश : 31 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना
मध्यप्रदेश के 31 जिलों में तेज आंधी-बारिश की संभावना है। 15 अप्रैल तक इन जगह तेज गर्मी व लू का कोई अलर्ट नहीं है। कुछ जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है। राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और इसके प्रभाव से धूलभरी आंधी चलने व हल्की बारिश की संभावना है। राजधानी जयपुर में बारिश और ओलावृष्टि का आरेंज अलर्ट है। बिजली भी गिर सकती है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय का असर प्रदेश में 2-3 दिन रहेगा।
बिहार में 15 तक आंधी व बारिश की चेतावनी
बिहार के नौ जिलों में आज आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिहार मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कई जगह 15 अप्रैल तक आंधी और बारिश की स्थिति बनी रहने का अनुमान है। इस दौरान बिजली भी गिर सकती है। बारिश के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को खुले में न निकलने की सलाह दी गई है।
हिमाचल-उत्तराखंड में भी हुई तेज बारिश हुई
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के अलावा कांगड़ा व अन्य जिलों में कई जगह तेज बारिश हुई। उधर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को ऐसा ही मौसम रहा। हिमाचल में आज भी सुबह मौसम खराब बना हुआ है। शिमला, सोलन, कांगड़ा, कुल्लू, हमीरपुर व बिलासपुर सहित कई जिलों में आज भी बारिश का अनुमान है। बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में बारिश हुई है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई है जिससे तापमान में गिरावट से मौसम फिर ठंड हो गया है।
पंजाब के भी कुछ जिलों में बारिश हुई
पंजाब के भी कुछ जिलों में बारिश हुई है जिससे राज्य में कुछ दिन से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। बारिश के बाद अधिकतम तापमान में औसतन 6.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूर्वोत्तर राज्य मेघालय, असम व अरुणाचल समेत अन्य कई राज्यों में आज तेज बारिश का अनुमान है।
ये भी पढ़ें : Weather: उत्तर प्रदेश और बिहार में आसमानी बिजली का कहर, 80 से ज्यादा लोगों की मौत