मौसम: 4 अगस्त तक झमाझम के आसार, ये जिले रहेंगे प्रभावित

0
237
Weather
Weather

आज समाज डिजिटल, Weather Updates:
मौसम में फेरबदल के चलते प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बारिश के आसार बढ़ गए हैं। इसके तहत आने वाली 4 तारीख तक मध्यम बारिश होगी। कहीं-कहीं अच्छी बारिश होने की भी भविष्यवाणी की गई है। यदि बात करें मौसम विभाग की तो टर्फ रेखा राजस्थान की तरफ खिसकेगी, जिससे बारिश की गतिविधियां में एक बार फिर बदलाव जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

जीटी रोड बेल्ट भी रहेगी प्रभावित

हिसार मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन का कहना है कि मानसून की टर्फ रेखा पंजाब के जिले फरीदकोट से रोहतक, मोदीनगर, कुशीनगर, अगरतला होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गई है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र बना है। इसके अलावा वर्तमान समय पंजाब पर एक प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण बना है। इसके असर से अगस्त के पहले सप्ताह में उत्तरी हरियाणा के जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, सिरसा और फतेहाबाद में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर तीव्र और मूसलाधार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी।

31 से 33 डिग्री रहेगा अधिकतम तापमान

शेष हरियाणा में सीमित स्थानों पर हल्की बिखराव वाली बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। शनिवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 31.0 से 33.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.0 से 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार में बिखराव वाली बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

  • TAGS
  • No tags found for this post.