हरियाणा में पारा 45 के पार, 15 मई के बाद मिलेगी राहत

0
413
Weather Update
Weather Update

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
हम मई माह के मध्य में पहुंचने वाले हैं। हमेशा से ही मई और जून भीष्ण गर्मी के लिए जाने जाते हैं। इस समय हरियाणा में तापमान एक बार नीचे आने के बाद कई जिलों में 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। इसके साथ-साथ लू ने भी प्रचंड रूप अपनाना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी

इस वजह से बढ़ रही गर्मी

हरियाणा में पारा 45 के पार, 15 मई के बाद मिलेगी राहत
हरियाणा में पारा 45 के पार, 15 मई के बाद मिलेगी राहत

राजस्थान के थार मरूस्थल और बलूचिस्तान पश्चिमी शुष्क हवाओं की वजह से हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में भीषण गर्मी के साथ-साथ लू ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है। इससे संपूर्ण इलाके में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 40.0 से 46.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस से 30.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

अभी बढ़ेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

हमेशा की तरह इस बार भी भारत मौसम विज्ञान विभाग के नारनौल स्थित सब सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि आने वाले आने वाले चार दिनों तक हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर मौसम शुष्क व गर्म रहेगा। साथ ही अनेक स्थानों पर अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2.0 से 3.0 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होगी।

कई जगह लू चलने की आशंका

हरियाणा में पारा 45 के पार, 15 मई के बाद मिलेगी राहत
हरियाणा में पारा 45 के पार, 15 मई के बाद मिलेगी राहत

प्रदेश के पश्चिमी दक्षिणी जिलों में भीषण गर्मी व प्रचंड लू चलने के आसार हैं। अनेक स्थानों पर दोपहर बाद तेज गति से धूल भरी हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर हल्की बादलवाही भी देखने को मिलेगी। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ने 15 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है।

बुधवार को अधिकतम तापमान की स्थिति

फरीदाबाद 45.6, हिसार 45.5, सिरसा 45.3, नारनौल 45.0, रोहतक 43.4

ये भी पढ़ें : कैमरों पर स्प्रे मार चोर उखाड़ ले गए एटीएम, मौके पर फोरेंसिक टीम

ये भी पढ़ें : खुफिया विभाग पर हमले में पहली कामयाबी, निशान फरीदकोट से गिरफ्तार