Weather Updates, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में शुक्रवार को बारिश का दौर जारी रहा, जिससे कुछ दिन पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है, वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई इलाको में जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को परिशानियों का सामना करना पड़ा। गाजियाबाद, नोएडा व मेरठ और हापुड़ में भी सुबह से बारिश शुरू हुआ जो काफी देर तक जारी रहा।

  • दिल्ली-एनसीआर में कई जगह जलभराव

पहले भी दो बार सक्रिय हुआ था पश्चिमी विक्षोभ

हरियाणा के अंबाला में भी सुबह तेज हवाओं के साथ अचानक बारिश शुरू हो गई। करीब आधा घंटा बारिश जारी रही और जिले में कुछ जगह हल्का जलभराव भी हो गया। बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश होने का अनुमान जताया था। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते इन दिनों बारिश हो रही है। इससे पहले भी दो बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, जिसके प्रभाव से उत्तरी हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई थी।

हरियाणा में मानसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि मानसून टर्फ की अक्षय रेखा के अब भी सामान्य स्थिति पर न आने के कारण हरियाणा में मानसून की सक्रियता में नहीं बन पा रही थी, लेकिन ट्रफ के पूर्वी छोर दक्षिण की तरफ सामान्य स्थिति में आने व बंगाल की खाड़ी में साईक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नमी वाली हवा आने की संभावना के चलते शुक्रवार को प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ। इससे राज्य में मानसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना बनी है। पंजाब के भी कई जिलों में शुक्रवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। अमृतसर में येलो अलर्ट जारी था। इस बीच माझा के पठानकोट, गुरदासपुर व अमृतसर के साथ-साथ होशियारपुर में भी बारिश हुई।

यूपी-एमपी में 17-18 तक बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अधिकतर जगहों पर 17 सितंबर तक तेज बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मध्यप्रदेश में 18 सितंबर तक जमकर बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा जो 24 सितंबर तक रहेगा। मध्य प्रदेश में शुक्रवार सुबह से ही भोपाल, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा, रायसेन में तेज बारिश शुरू हो गई थी। यूपी के गाजियाबाद में बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई और पांच अन्य महिलाएं झुला गईं। ये सभी पीपल के पेड़ के नीचे बारिश रुकने का इंतजार कर रही थीं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook