Aaj Ka Mausam, (आज समाज), नई दिल्ली: महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में तेज गर्मी के बीच उत्तर भारत के पहाड़ों के साथ ही मैदानों में भी इन दिनों बारिश-बर्फबारी, आंधी-तूफान व ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में ताजा हिमपात हुआ है और पारा यहां शून्य से नीचे चला गया है।

हिमाचल में ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में एक्टिव हुए ताजा पश्चिमी विक्षोभ व अन्य अनुकूल वायुमंडलीय स्थितियों की वजह से यहां का मौसम बदला है और 20 अप्रैल को भी राज्य के लगभग सभी जिलों में आंधी आने का अलर्ट है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह आए भीषण तूफान के कारण सैकड़ों पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे बिजली गुल हो गई और सड़कें बाधित हो गई।

यूपी : मेरठ में दो मकान ढहे, 2 की मौत

दूसरी तरफ यूपी के ही मेरठ में शुक्रवार को बारिश के साथ आई आंधी की वजह से दो मकान ढह गए और हादसों में एक नौ महीने की बच्ची व एक महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई तथा लगभग 10 लोग घायल हुए। दूसरी तरफ राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात व मध्यप्रदेश में इन दिनों हीटवेव (तेज लू) लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। गुजरात व राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के कारण समूचा मध्य प्रदेश इन दिनों तप रहा है। सीजन में पहली बार इस शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री को पार कर गया। गुना, नौगांव व खुजराहो सबसे गर्म रहे।

लाहौल घाटी की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढकीं

हिमाचल प्रदेश मौसम केंद्र शिमला के अनुसार लाहौल घाटी की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। स्पीति के लोसर गांव में शुक्रवार रात को शुरू हुई बर्फबारी शनिवार को भी जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार यहां लगभग 10 सेंटीमीटर बर्फ गिर चुकी है और तापमान शून्य से पांच डिग्री नीचे पहुंच गया है। ताजा हिमपात के चलते ग्रांफू-लोसर सड़क मार्ग बहाली में बीआरओ कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक कुल्लू जिले में शुक्रवार आधी रात के बाद तेज बारिश हुई। इसके अलावा कई जगहों पर ओलावृष्टि की खबरें है।

हिमाचल : भारी बारिश व आंधी-तूफान का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कहा है अब भी ऐसे हिमाचल में मौसम से राहत के आसार नहीं हैं। कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान व ओले गिरने का अलर्ट जारी है। इस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं। रविवार को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी है। वहीं 21 और 22 अप्रैल के बीच राज्य के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों व आसपास के मध्य पर्वतीय इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें : J&K Weather: राजौरी के कालाकोट उप-जिले में भारी बारिश, आंधी व ओलावृष्टि ने मचाई तबाही