North India Weather, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी है, वहीं राजस्थान में राजधानी जयपुर व आसपास के इलाकों में बारिश हुई है। जयपुर मौसम विभाग (Jaipur Meteorological Department) ने प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में 20 फरवरी तक बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार जयपुर में सोमवार देर रात से बारिश का दौर शुरू हुआ जो आज सुबह तक रुक-रुक का जारी रहा। इससे तापमान में गिरावट महसूस की गई। जयपुर में सुबह तक करीब 1.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में दो दिन बारिश के आसार

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शीतलहर जारी है और आज सुबह यहां न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी श्रीनगर ने 15 फरवरी को, न्यूनतम तापमान 0 डिग्री दर्ज किया, जबकि अधिकतम तापमान 13 डिग्री तक गिर गया। ठंड के बावजूद डल झील के एक वीडियो में लोग सर्दियों के मौसम का आनंद लेते देखे गए।

ये भी पढ़ें : Haryana Weather News: हरियाणा में 19 फरवरी से बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना

जरूर करें श्रीनगर का भ्रमण

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार देश के अलग-अलग हिस्सों से आए पर्यटक श्रीनगर के मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। गुलमर्ग में अब भी बर्फ की परत जमी है। पर्यटकों ने कहा कि सब लोगों को श्रीनगर में जरूर भ्रमण करना चाहिए। उनका कहना है कि कश्मीर की सबसे अच्छी बात यहां की मेहमाननवाजी है।

‘लाल द्रमन विंटर फेस्टिवल 2025’ का आयोजन

जिला प्रशासन और जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने 9 फरवरी को डोडा में ‘लाल द्रमन विंटर फेस्टिवल 2025’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पर्यटकों, स्थानीय लोगों, अधिकारियों और मीडिया कर्मियों सहित हजारों विजिटर्स ने भाग लिया, जिन्होंने संस्कृति, रोमांच और प्राकृतिक सुंदरता का एक भव्य उत्सव देखा।

शांत घास का मैदान लाल द्रमन

जम्मू-कश्मीर के सुरम्य डोडा जिले में एक शांत घास का मैदान लाल द्रमन बहुप्रतीक्षित शीतकालीन उत्सव के साथ जीवंत हो उठा। इस कार्यक्रम में हजारों विजिटर और स्थानीय लोग एक साथ आए, जिन्होंने कुपवाड़ा जिले में लोलाब घाटी की सुंदरता व जीवंत संस्कृति को प्रदर्शित किया। इस महोत्सव का उद्देश्य शीत ऋतु का जश्न मनाना तथा क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना था।

ये भी पढ़ें : Haryana Weather Update: हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और चरखीदादरी में छाए बादल, बूंदाबादी के आसार