Weather update: इन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

0
106
Weather update

Weather update: देशभर के कुछ ही हिस्सों के छोड़कर बाकी सभी जगह मानसून ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर ली है, जिसके चलते मूसलाधार बारिश हो रही है। कई शहरों में तो भारी बारिश के चलते सड़कें भी तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। हालात इतने खराब हैं कि सड़कों पर जाम के हालात बने हुए हैं, जिससे वाहन भी रेंगते दिख रहे हैं। राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने जा रहा है, जिससे झमाझम बारिश का दौर देखने को मिलेगा।

इसके अलावा उत्तर भारत में तमाम इलाकों में बादल छाए हुए है, जहां देर रात भी बूंदाबांदी दर्ज की गई। दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में रात बारिश होने से यातायात अस्तव्यस्त हो गया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।

तेज बारिश होने की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) के मुताबिक, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में भी बादलों की गरज केसाथ तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

आईएमडी ने आगामी चार-पांच दिनों तक कई राज्‍यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, 4 जुलाई तक उत्तराखंड, 1 और 2 जुलाई को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। राजधानी दिल्‍ली और उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में 3 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यहां भी जमकर बारिश की चेतावनी

आईएमडी के अनुसार, 3 जुलाई तक देश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। इसके अलावा उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 4 मई तक अलग-अलग स्‍थानों पर झमाझम बारिश होने की उम्मीद जताई है।

सौराष्ट्र क्षेत्र से सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर चक्रवाती परिसंचरण के कारण गुजरात में बारिश होने की संभावना है। सूरत, भुज, वापी, भरूच और अहमदाबाद शहर के तमाम हिस्सों में तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips:अगर आप अपनाएंगे ये चीजें तो घर में होगी पैसों की बारिश

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.