दिल्ली-एनसीआर में बारिश के नहीं आसार, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

0
711
Weather Update Today | Heavy Rain Alert in These States

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : (Weather Update Today) : देश के कई राज्यों में बारिश अभी भी जारी है। वहीं कई राज्यों में लगातार तेज बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग विज्ञानं के मुताबिक कई राज्यों में कुछ दिनों के भीतर भारी वर्षा के आसार है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादल गरज के साथ तीन सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।

अगले पांच दिनों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं आज मौसम विभाग ने उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कई इलाकों में तेज वर्षा की संभावना जताई है।

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में मौसम विज्ञानं ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया। फ़िलहाल उत्तर प्रदेश के कई इलाकों मे अभी भी बारिश जारी है। सितंबर राज्य में भारी बारिश की संभावना है। यह मुख्य रूप से वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, बरेली, हाथरस, आगरा, मैनपुरी, कानपुर, औरैया, झांसी, प्रयागराज, आजमगढ़, फतेहपुर, प्रतापगढ़ ,फुरसतगंज, मिर्जापुर, चंदौली, लखनऊ, बहराइच, संत कबीर नगर, गोरखपुर, मऊ, जिले हैं। इन जिलों में आईएमडी ने बाऱिश का अलर्ट जारी किया है।

तमिलनाडु के इन इलाकों में बारिश जारी

तमिलनाडु के नागपट्टिनम, थिरुवरुर, मयिलादुथुराई, तंजावुर, पुदुक्कोटाई, तेनकासी, थूथुकुडी और अन्य सहित तमिलनाडु के कई जिलों में शुक्रवार सुबह से बारिश जारी है। तिरुवरूर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई और तंजावुर के जिला प्रशासन ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण गुरुवार को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है। चेन्नई और अन्य पड़ोसी जिलों, जिनमें तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू हिस्सों में बारिश हो रही है।

इन इन राज्यों में होगी हल्की बारिश

स्काईमेट वेदर के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ इलाकों , झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में माध्यम वर्ष की संभावना है । उत्तरी पंजाब, ओडिशा, तेलंगाना और गुजरात के कई इलाकों में हल्की वर्षा के आसार है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के नहीं कोई आसार

मौसम विभाग विज्ञानं के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कोई आसार नहीं है। वहीं आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से मानसून के कमजोर पड़ने और तेज धूप के चलते लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार यह मौसम लगातार कई दिन तक ऐसे ही रहने वाला है। इस के साथ हवा की गति आठ से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है। वहीं तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में अधिकतमप तापमान 38 डिग्री सेल्सियस की संभावना है।

ये भी पढ़ें : अलग-अलग तरह की शर्ट्स बदल देती है लुक, जानिये कैसे

ये भी पढ़ें :  बीतानी है गर्मी की छुट्टियां, हो जाएं तैयार, घूमने के लिए ये 5 स्थान

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष

Connect With Us: Twitter Facebook