आज समाज डिजिटल, अंबाला:
प्रदेश में गर्मी सभी पुराने रिकार्ड तोड़ने पर आमादा है। हरियाणावासी इस गर्मी से बचने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं। भयंकर गर्मी में बिजली की कर्मी जले पर नमक का काम कर रही है। अप्रैल समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। मई सिर पर है।
मई में और छकाएगी गर्मी
यदि बात करें मौसम विभाग के कयासों की तो बताया जा रहा है कि मई में जून जैसी गर्मी होगी और जुलाई भी गर्मी में ही बीतेगा। बढ़ती गर्मी के कारण लोग भी अब घरों में दुबकने पर मजबूर हैं, देरशाम कहीं गर्मी से थोड़ी राहत मिल पाती है। सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक सड़कें तपती हैं। अप्रैल के खत्म होेते ही हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की आशंका जताई जा रही है।
आज का तापमान
अंबाला-41 डिग्री, करनाल-41 डिग्री, कुरुक्षेत्र-42 डिग्री, कैथल-42 डिग्री, गुरुग्राम-40 डिग्री, चरखी दादरी-42 डिग्री, जींद-42 डिग्री, झज्जर-42 डिग्री, नूंह-42 डिग्री, पंचकूला-41 डिग्री, पलवल-42 डिग्री, पानीपत-42 डिग्री, फतेहाबाद-42 डिग्री, फरीदाबाद-41 डिग्री, भिवानी-42 डिग्री, महेंद्रगढ़-42 डिग्री, यमुनानगर-41 डिग्री, रेवाड़ी-42 डिग्री, रोहतक-42 डिग्री, सिरसा-42 डिग्री, सोनीपत-42 डिग्री, हिसार-43 डिग्री।