आज समाज डिजिटल, सिरसा:
प्रदेश में बारिश की राह ताक रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर यह रही कि महेंद्रगढ़ और सिरसा में हल्की बारिश देखने को मिली। इससे भी बड़ी बात यह है कि अब पारा तेजी से बढ़ने की ओर अग्रसर हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गत दिन सुबह से देररात तक हल्की बारिश हुई। महेंद्रगढ़ में 7.5 एमएम और सिरसा में 3.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। अब 25 अप्रैल को हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की आशंका है। Weather Update Haryana
पश्चिमी हवाएं फिर से चलने लगेंगी
नारनौल स्थित भारतीय मौसम विभाग के सब सेंटर के नोडल अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से संपूर्ण हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हट चुका है। हालांकि आज भी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हल्की बादलवाही देखने को मिली, क्योंकि जब विपरीत हवाएं अलग होती हैं, तब इलाके में आंशिक बादलवाही देखने को मिलती हैं। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वी पाकिस्तान और उत्तरी राजस्थान पर चक्रवातीय सकुर्लेशन बना हुआ था, जिसके असर से बुधवार को प्रदेश में बादलवाही व वीरवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हुई, जिससे दिन के तापमान में काफी गिरावट आई।(Weather Today Update)
आज से बदलेगी हवाओं की दिशा
शनिवार से चक्रवातीय सकुर्लेशन की हवाओं की दिशा बदल जाएगी और हवा की दिशा एक बार फिर से पश्चिमी और उत्तरी हो जाएगी। इस कारण से फिर से बलूचिस्तान और थार मरुस्थल की गर्म हवाओं का प्रभाव हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली देखने को मिलेगा। सप्ताह के अंत तक न्यूनतम व अधिकतम तापमान में फिर से उछाल देखने को मिलेगा। शुक्रवार को हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान भी 24.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है।
बारिश का आंकड़ा
महेंद्रगढ़-7.5, सिरसा-3.4, हिसार-2.0, रोहतक-2.0, सतनाली-2.0, कनीना-1.0, नारनौल-1.0, नांगल चौधरी-1.0, बालसमंद-1.5, अंबाला-0.5, भिवानी-0.5, प्रदेश में तापमान की स्थिति
क्षेत्र-अधिकतम तापमान
गुरुग्राम-40.4, हिसार-39.0, नारनौल-39.2, रोहतक-38.9, सिरसा-38.5, भिवानी-38.4