जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत, इन राज्यों में होगी बारिश

0
613
Shimla Weather
Shimla Weather

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली, उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ दिन के लिए थोड़ी राहत मिल सकती है। इन क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। अगले 24 घंटे में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ 30- 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

फलतः अधिकतम तापमान में कमी आएगी। पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। दिल्ली, पश्चिमी यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत संपूर्ण उत्तर-पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश व अंधड़ के आसार हैं।

पांच मई तक बादल छाए रहेंगे

जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत, इन राज्यों में होगी बारिश
जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत, इन राज्यों में होगी बारिश

पांच मई तक इन इलाकों में बादल छाए रहेंगे या फिर धूल भरी हवाएं चलेंगी। हालांकि सात मई के बाद फिर से प्रचंड गर्मी पड़ सकती है। दिल्ली में रविवार सुबह बादल छाए रहने व ठंडी हवाओं से राहत मिली। दोपहर 12 बजे के बाद सूरज के तेवर तल्ख होते चले गए।

अधिकतम तापमान सामान्य से दो अधिक 40.5 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। देशभर में बढ़ते लू के मद्देनजर स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने रविवार को राज्यों के मुख्य सचिवों को एडवाइजरी जारी कर प्रभावी प्रबंध करने को कहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने भी जारी की चेतावनी

मौसम विभाग (आईएमडी) के साथ-साथ राज्यों के साथ राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा रोजाना गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की गई है। राज्यों से जिला स्तर पर गर्मी से संबंधित बीमारियों पर राष्ट्रीय कार्य योजना पर दिशानिर्देशों का प्रसार करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि राज्यों को अपने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को गर्मी की बीमारियों की शुरुआती पहचान और प्रबंधन की जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए। साथ ही महत्वपूर्ण इलाकों में कूलिंग उपकरण सही ढंग से कार्य करने चाहिए।

ये भी पढ़ें : बरजिंदर के इशारे पर भड़के थे खालिस्तान समर्थक, ये है मास्टरमाइंड
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव