दक्षिणी हिस्सों में बरसे बदरा, एक और पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

0
319
Weather
Weather

आज समाज डिजिटल, Weather Updates:
10 जून की रात सक्रिय हुए कमजोर श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार को हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से कोई राहत मिली, बल्कि बारिश के पैदा हुई उमस ने परेशान कर दिया। मंगलवार को एक और कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।

उत्तरी क्षेत्रों में धूल भरी तेज आंधी

इससे 15 जून को प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में तेज धूल भरी हवाएं व हल्की बारिश की संभावना रहेगी। एक राहत की बात यह भी है कि 20 जून तक चार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इसके साथ प्रदेश में भीषण गर्मी व लू का दौर भी समाप्त हो जाएगा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह आज कमजोर मौसम प्रणाली की वजह से हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल व नूंह जिले में सुबह से ही बादलवाही और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व तेज गति से हवाएं चलने, अंधड़ या आंधी चलने की गतिविधियों को दर्ज किया गया।

यहां प्री मानसून की गतिविधियां दर्ज

Weather
Weather

दोपहर बाद भी प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों विशेषकर भिवानी और जिला महेंद्रगढ़ के अनेक स्थानों के साथ उत्तरी जिले पंचकूला, यमुनानगर, अम्बाला व कैथल में कुछ स्थानों हल्की प्री मानसून गतिविधियों को दर्ज किया गया है। अभी तक कमजोर मौसम प्रणाली की गतिविधियां की वजह से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है और अभी भी इन स्थानों पर भीषण गर्मी व लू का दौर जारी है।

ये रहा तापमान

सोमवार को हरियाणा, एनसीआर में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 43.0 से 46.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है जबकि न्यूनतम तापमान 27.0 से 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य तापमान से 6.0 से 7.0 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा।

इस दिन सक्रिय होंगे पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विशेषज्ञ के अनुसार आने वाले दिनों में लगातार एक के बाद एक मध्यम श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे हैं। पहला 16 जून, दूसरा 18 जून व तीसरा 20 जून सक्रिय होगा। इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, अंधड़ या आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी से लेकर तेज बारिश की संभावना बन रही है। हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में 28-30 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना बन रही है।

प्रदेश में अधिकतम तापमान की स्थिति

Weather Update
Weather Update

सिरसा 45.8, हिसार 45.7, अंबाला 45.3, जींद 45.0, रोहतक 44.9, महेंद्रगढ़ 44.8, भिवानी 44.2, फतेहाबाद 44.0

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.