Aaj Ka Mausam, (आज समाज),नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में सितंबर में भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि उत्तर-पश्चिम से लेकर मध्य और दक्षिण भारत में बारिश का कहर जारी है और आज भी कई राज्यों में कहीं अत्यंत भारी बारिश तो कहीं मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश व भूस्खलन होने से अब भी 72 सड़कें बंद हैं।
पिछली आधी रात से बंगाल की खाड़ी में आंध्र तट के पास एक डीप डिप्रेशन बन रहा है, जिसकी वजह से सेंट्रल इंडिया और साउथ सेंट्रल इंडिया के भागों में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक छत्तीसगढ़, पूर्वी-दक्षिणी राजस्थान के हिस्सों, रायलसीमा (आंध्र प्रदेश और तामिलनाडु के भाग), तेलंगाना, विदर्भ व पूर्वी मध्य प्रदेश में आज मध्यम से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले 24 घंटो में मूसलाधार बारिश की संभावना है।
ओडिशा, बंगाल और आंध्र प्रदेश के तटीय इलीकों में मछुआरों को न जाने की सलाह दी गई है। गुजरात में अभी भारी बारिश की संभावना नहीं है। राज्य में तटीय भाग में उपजा तूफान अ-सना काफी आगे निकल कर ओमान की ओर बढ़ गया है। एहतियातन यहां भी मछआरों को तटीय इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है।
आईएमडी अधिकारियों के अनुसार उत्तरी भारत, खासकर दिल्ली-एनसीआर में उतनी बारिश की संभावना है। यहां छिटपुट बारिश हो सकती है। बिहार में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। उत्तर भारत के राज्यों का हाल भी यही रहने वाला है। कल अधिकतम तापमान 35 तक रहा, जिससे लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ऐसा ही हाल रहने वाला है।
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…