आज समाज डिजिटल, Weather Update : देश के कई राज्यों में मौसम में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एक तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है जिससे यहां ठंड बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक 6, 7, 9 और 10 नवंबर को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी जिससे मैदानी इलाकों में ठंड तेजी से बढ़ेगी। वहीं उत्तराखंड एवं पंजाब में भी 6 और 7 नवंबर को बर्फबारी और बारिश की संभावना है।

दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश जारी

बता दें कि पिछले कई दिनों से दक्षिण भारत के राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। दक्षिण में तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में बारिश जारी है। हालांकि 6 नवम्बर के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। अंडमान और निकोबार में 6 से 8 नवंबर तक तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं जबकि 9 नवंबर, 2022 के आसपास श्रीलंका तट से दूर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

इन जगह 8 व 9 नवंबर से बढ़ जाएगी ठंड (Weather Update)

मौसम विभाग के मुताबिक (IMD Rainfall Alert) बर्फबारी और बारिश का आसर जल्द ही उत्तर और मध्य भारत के मैदानी इलाकों पर दिखेगा। इन इलाकों में 8 व 9 नवंबर से ठंड बढ़ने की उम्मीद। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में जल्द ठंड दस्तक देने वाली है।

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का प्रचलन

उधर, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण पिछले तीन-चार दिनों से लगातार छिटपुट बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल पुडुचेरी, कराईकल समेत देश के कई हिस्सों उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, कल से स्कूल बंद

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : Morbi Bridge Collapse : 143 साल पुराना मोरबी पुल, 143 से ज्यादा मौतें, कितनी लापरवाहियां, कितने गुनाहगार, आगे क्या होगा

Connect With Us: Twitter Facebook