Weather Update: घने कोहरे के कारण यूपी के हापुड़ में आपस में भिड़े कई वाहन, दिल्ली, हरियाणा-पंजाब में भी आफत बना घना कोहरा

0
78
Weather Update: घने कोहरे के कारण यूपी के हापुड़ में आपस में भिड़े कई वाहन, दिल्ली, हरियाणा-पंजाब में भी आफत बना घना कोहरा
Weather Update: घने कोहरे के कारण यूपी के हापुड़ में आपस में भिड़े कई वाहन, दिल्ली, हरियाणा-पंजाब में भी आफत बना घना कोहरा

North India Dense Fog, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम होने के चलते कई वाहन आपस में भिड़ गए। बहादुरगढ़ स्टेशन क्षेत्र के पास आज सुबह यह हादसा हुआ। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और यूपी के अलावा हरियाणा, चंडीगढ़ व पंजाब सहित कई जगह रात से ही घना कोहरा छाया है। कई जगह उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।

ये भी पढ़ें : HMPV Cases: देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12 हुई

कुछ इलाकों में दृश्यता का स्तर शून्य

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक घने कोहरे के कारण कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई और इसी वजह से यूपी के हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर कई वाहन आपस में टकरा गए। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार अलसुबह करीब 5.30 बजे दिल्ली का तापमान गिरकर 9.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। राजधानी के कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य हो गया और हवाईअड्डे पर उड़ानें बाधित हुईं।

ये भी पढ़ें : Los Angeles Wildfires: हॉलीवुड तक पहुंची लॉस एंजिलिस के जंगलों की आग, अरबों डॉलर का नुकसान, 5 लोगों की मौत

दिल्ली के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी

आईएमडी ने दिल्ली के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह दूसरा सबसे उच्च चेतावनी स्तर है, जिसमें कई क्षेत्रों में घने से बहुत घने कोहरे की भविष्यवाणी की गई है। घना कोहरा क्षेत्र में हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों को प्रभावित कर सकता है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, घने कोहरे के कारण एयरलाइन की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने कहा, उत्तरी क्षेत्र में घना कोहरा छाए रहने से दिल्ली में उड़ान भरने और उतरने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। अधिकारियों ने कहा, दिन चढ़ने के साथ कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें : Maha Kumb 2025: एनएसजी और एटीएस ने प्रयागराज में कई जगह किया मॉक ड्रिल