Weather Update 9 July: पूरे उत्तर भारत में बारिश से हाहाकार, दिल्ली में टूटा 41 साल का रिकार्ड, अमरनाथ यात्रा अब भी ठप

0
228
Weather Update 9 July
नई दिल्ली में भारी बारिश के बीच पानी से भरी सड़क पर खेलते बच्चे

Aaj Samaj (आज समाज), Weather Update 9 July, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हरियाणा-पंजाब और हिमाचल-उत्तराखंड सहित देश के अधिकतर राज्यों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है और फिलहाल राहत के कोई आसार नहीं हैं। दिल्ली में तो बारिश ने बीते 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 1982 के बाद राजधानी जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा 153 एमएम बारिश हुई है। जम्मू-कश्मीर भी बारिश से बेहाल है और अमरनाथ यात्रा आज तीसरे दिन भी बहाल नहीं हो सकी है।

  • भारी बारिश का कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता
  • यूपी के पश्चिमी हिस्सों में जमकर बरस रहे बदरा, अलर्ट जारी

इन मैदानी इलाकों में बहुत भारी बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से भारी बारिश हो रही है। अधिकतर जगहों पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बाढ़ व भूस्खलन के कारण सड़कें बाधित हैं। आईएमडी का कहना है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, उत्तर पश्चिम और पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में बहुत भारी बारिश होगी। इसके बाद इसमें कमी आएगी।

हिमाचल व उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त

हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय , अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मणिपुर में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। वहीं, अगले दो दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से भारी वर्षा होगी।

पंडोह बाजार में व्यास का पानी घुसा, कई दुकानें जलमग्न

पंडोह बाजार में व्यास नदी का पानी घुसने से कई दुकानें जलमग्न हो गईं। इसके साथ ही मंडी का प्राचीन पंचवक्त्र मंदिर भी ब्यास के पानी में डूब गया। चंबा जिले में भी दो दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। वहीं, लाहौल- स्पीति में बाढ़ और भूस्खलन होने की घटना सामने आई है।

दिल्ली में 25 जुलाई 1982 को 169.9 मिमी बारिश हुई थी

दिल्ली इससे पहले 25 जुलाई 1982 में 169.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। 2003 में 24 घंटे में 133.4 मिमी बारिश हुई थी। वहीं 2013 में दिल्ली में 123.4 मिमी बारिश हुई थी। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, वहीं कुछ हिस्सों में लोग अब भी गर्मी और उमस से परेशान हैं। मौसम विभाग ने 40 शहरों में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं आठ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, बिहार का हाल

हरियाणा मौसम विभाग ने चार जिलों में आरेंज और आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में मानसून एक हफ्ते तक सक्रिय रहेगा। खराब मौसम के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के बाद शनिवार को उधमपुर में सैकड़ों वाहन फंस गए। इससे पहले, शनिवार को रामबन जिले में टनल तीन और पांच को जोड़ने वाली एक सड़क भूस्खलन के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में आज से मानसून की गतिविधि में तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook