Weather Update: दिल्ली- NCR में मौसम विभाग ने इस तारीख तक के लिए जारी की चेतावनी, जानिए दिल्ली के मौसम का मिजाज

0
41
दिल्ली- NCR में मौसम विभाग ने इस तारीख तक के लिए जारी की चेतावनी, जानिए दिल्ली के मौसम का मिजाज
दिल्ली- NCR में मौसम विभाग ने इस तारीख तक के लिए जारी की चेतावनी, जानिए दिल्ली के मौसम का मिजाज

Weather Update, नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को थोड़ी धूप निकलने के बाद फिर से आसमान में बादल देखने को मिले. शाम 4 बजे तक कई इलाकों में झमाझम बरसात शुरू हो गई, जिससे तापमान में भी कमी दर्ज की गई. मौसम विभाग द्वारा कल भी हल्की बरसात की संभावना बताई गई थी. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अगले 15 सितंबर तक दिल्ली और हरियाणा के कुछ जिलों में बरसात का जारी रहेगा.

दिल्ली के मौसम का मिजाज

राजधानी में कल दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को कुछ देर सूरज निकला, लेकिन कुछ समय बाद आसमान में बादल छा गए. शाम होते- होते कई इलाकों में झमाझम बरसात हुई, जिससे मौसम में बदलाव देखा गया.

हरियाणा के मौसम का हाल

बात करें अगर हरियाणा की, तो यहां भी लगातार बरसात होने से मौसम सुहावना बना हुआ है. रुक- रुक कर होने वाली बरसात के चलते प्रदेश में पर भी लुढ़क गया. कई जिलों में लगातार बरसात देखने को मिल रही है. विभाग द्वारा मंगलवार को भी हल्की से मध्य बरसात की संभावना बताई गई थी. सोमवार को हुई बरसात के चलते मौसम खुशनुमा बना रहा.