आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Weather Update 15 March 2023): देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में आज ओलावृष्टि व हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले कल यानी 16 मार्च को आंतरिक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

नए सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का कल दिखेग असर

आईएमडी के अनुसार एक नए सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का 16 मार्च को भारतीय क्षेत्र में असर दिख सकता है। इसके अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़, के आंतरिक भागों में कल से 18 मार्च तक गरज, बिजली व तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

पंजाब-हरियाणा व यूपी में सामन्य और इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी कल से 18 मार्च के दौरान व पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में 17 व 18 मार्च को बारिश होने के आसार हैं। दक्षिण छत्तीसगढ़ में 17 मार्च व तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 17 और 18 मार्च को भारी वर्षा होने की संभावना है।

सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की उम्मीद : आईएमडी

आईएमडी ने हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक कर इस वर्ष सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की उम्मीद है। इस माह के अंतिम सप्ताह में गंगा के मैदानी इलाकों और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक होने की संभावना है।

तापमान सामान्य से इतना अधिक रहने का अनुमान

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में मंगलवार को आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर, पूर्व और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान रहने की संभावना है। इसलिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को संबंधित चुनौतियों का सामना करने के लिए पर्याप्त रूप से तैयार को कहा गया है।

ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh News: गुरुग्राम में जॉब कर रहे युवक का दो पत्नियों संग अनोखा करार, 3-3 दिन रहेगा साथ, संडे को मर्जी से करेगा चुनाव