Weather Today Updation: उत्तर भारत में कल से फिर शीतलहर, मैदानों में 4-2 डिग्री हो सकता है तापमान

0
324
Weather Today Updation
ताजा हिमपात के बाद शिमला के नारकंडा शहर में बर्फ से ढकी सड़क।

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Weather Today Updation): दिल्ली-एनसीआर व हरियाणा-पंजाब सहित उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में गुरुवार को धूप खिलने से भीषण ठंड से राहत मिली, लेकिन आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड फिर बढ़ने के आसार हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हुई भारी बर्फबारी के कारण आवाजाही ठप हो गई है।

16 से 18 जनवरी के बीच चरम पर होगी सर्दी

मौसम विशेषज्ञ नवदीप दहिया ने आने वाले दिनों में ठंड को लेकर चेतावनी देते हुए कहा है कि दो दिन से भले घने कोहरे व कड़ाके की ठंड से मैदानों इलाकों में कुछ रही हो लेकिन 14 से 19 जनवरी तक उत्तर भारत भीषण शीतलहर की चपेट में होगा। विशेष तौर पर 16 से 18 जनवरी के बीच सर्दी चरम पर होगी और इस दौरान मैदानी इलाकों में तापमान चार से दो डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट हो सकती है। यह सिंगल डिजिट तक पहुंच जाएगा।

शनिवार से शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना : आईएमडी

नवदीप दहिया ने कहा, मैंने पूरे अपने करियर में पूवार्नुमान के मॉडल में इतना कम तापमान नहीं देखा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भी इस सप्ताह उत्तर पश्चिमी भारत में कुछ राहत के बाद भीषण ठंड की चेतावनी दी है। अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों में शनिवार से शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है।

23 साल में तीसरी सबसे ज्यादा ठंड : आईएमडी

आईएमडी के मुताबिक, 23 साल में तीसरी सबसे ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है। मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने कहा कि 2006 में ऐसी स्थिति का अनुभव किया गया था। तब सबसे कम तापमान 1.9 डिग्री दर्ज किया गया था। 2013 में भी ऐसी ही ठंड थी। उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी यूपी और उत्तरी राजस्थान में अगले कुछ दिन में बूंदाबांदी और हल्की बारिश भी हो सकती है।

जनवरी 2023 ऐतिहासिक रूप से हो सकता है ठंडा : मौसम विशेषज्ञ नवदीप

मौसम विशेषज्ञ नवदीप ने कहा कि जनवरी 2023 ऐतिहासिक रूप से ठंडा हो सकता है। शुरुआती 11 दिन में ऐतिहासिक ठंड पड़ी है। घने कोहरे के चलते उत्तर भारत व देश के अन्य कई राज्यों में भी गुरुवार को भी रेल, हवाई व सड़क यातायात प्रभावित रहा। हालांकि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व वेस्ट यूपी सहित कई जगह कोहरे की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है।

हिमाचल में 145 सड़कें ठप, आज फिर हिमपात की संभावना

शिमला। हिमाचल के पर्वतीय क्षेत्रों में हुए भारी हिमपात के कारण बुधवार को 145 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। अकेले लाहौल-स्पीति में ही 139 सड़कें बंद हैं।अटल टनल, रोहतांग, स्पीति और पांगी में भारी हिमपात हुआ है। बुधवार को नारकंडा और कुफरी में भी बर्फ के फाहे गिरे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया है। 14 जनवरी से राज्य में मौसम साफ रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें – Coronavirus January 12 2023 Update: कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव, आज 197 केस

यह भी पढ़ें – Weather India January 12 Update: दिल्ली-एनसीआर में तीन से चार दिन कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत

Connect With Us: Twitter Facebook 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.