Weather Today Update : दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में आज भी रहेगा घना कोहरा

0
466
Weather Today Update
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में आज भी रहेगा घना कोहरा

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Weather Today Update ): उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड व घने कोहरे से फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है। क्षेत्र में ज्यादातर इलाकों में आज सुबह से कोहरा छाया है। मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर के अलावा आसपास के राज्य हरियाणा, पंजाब व दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में दिन में भी आज घना कोहरा रहने के आसार हैं। यूपी में भी आज स्थिति जारी रहने की संभावना जताई गई है।

इन जगह बहुत ज्यादा घना कोहरा रहेगा

मौसम विभाग ने बताया है हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ और यूपी में घने से बहुत ज्यादा घने कोहरा पड़ने का अनुमान है। साथ ही हल्की हवा भी चलेगी, जिससे कंपकपी और बढ़ सकती है। बता दें कि मौसम में अचानक आए बदलाव और घने कोहरे के कारण ट्रेन, बस और विमानों की रफ्तार प्रभावित हुई है।

सड़क से आसमान तक थमी रफ्तार

दो तीन दिन से कोहरे के कारण कम दृश्यता होने से ट्रेनें कई घंटों तक लेट चल रही हैं। इसी के साथ सड़क यातायाता भी बाधित है। उत्तर प्रदेश सरकार ने एहतियातन रात्रि बस सेवा निलंबित कर दी है। दिन में भी विमानों की लैंडिंग व टेकआफ बाधित है। रेलवे कोहरे को देखते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनों को पहले ही निरस्त कर दी हैं। कल कई रूटों पर ट्रेनें कई घंटों की देरी से चलीं।

कई राज्यों में रेड और येलो अलर्ट जारी

घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ने लगी है। यूपी व हरियाणा में कल कई जगह हुए हादसों में लोगों की जान चली गई है। मौसम विभाग ने ठंड को देखते हुए पहले से ही कई राज्यों में रेड और येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मंगलवार को खराब मौसम को देखते हुए, यूपी में चलने वाली रोडवेज बसों को रात्रि के समय नहीं चलाने का फैसला लिया गया था। वहीं, बच्चों के स्कूलों के समय बदले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  Manipur Accident : मणिपुर में सड़क हादसे में 5 स्कूली छात्रों की मौत, 20 घायल

ये भी पढ़ें : Meeting On Covid Situation: चीन में बदतर होते कोरोना के हालात के बाद भारत में जीनोम सीक्वेंसिंग दोबारा शुरू

Connect With Us: Twitter Facebook