Weather Today Update : दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगह बदला मौसम, बारिश और तेज हवाओं से बढ़ी ठंड, आगे कैसा रहेगा मौसम

0
268
Weather Today Update

आज समाज डिजिटल, Weather Today Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में देर रात फिर से मौसम ने करवल ली और बारिश शुरू हो गई जोकि सुबह तक रूक-रूक होती रही। इससे तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की गई। ठंडी हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर में सर्दी में फिर से इजाफा कर दिया है। दिल्ली के अलावा राजस्थान , उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी रात से बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़कों पर कई जगह जलभराव देखने को मिला जिससे लोगों को खासी दिक्कत हुई। उत्तर प्रदेश में कई जगह ओले भी गिरे।

मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार (30 जनवरी) को दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ तूफान का भी अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, पश्चिम विक्षोभ यानि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से मौसमी गतिविधियां बदल रही हैं।

बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड के एक बार फिर से वापसी की संभावना है। इससे पहले रविवार को दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक 3.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। (आगे कैसा रहेगा मौसम)

ठंड से मिलेगी राहत

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 30 जनवरी के बाद 5 फरवरी तक मध्यप्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। इस दौरान मौसम में बड़ा बदलाव आ सकता है। ठंड से लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आस-पास के भागों पर बना हुआ है। उत्तर-पश्चिम भारत में अरब सागर से मध्यप्रदेश के भागों में बंगाल की खाड़ी से उच्च नमी की आपूर्ति हो रही है। यह 30 जनवरी तक जारी रहेगी। प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इसके आस-पास औसत समुद्र तल से 1.5 किमी तक ऊपर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें : इंटरनेट पर इन चीजों को मत करें सर्च, हो सकती है 7 साल से ज्यादा की कैद और लाखों का जुर्माना

ये भी पढ़ें : आज ही खरीद लें टाटा मोटर्स की ये गाड़ियां, 1 फरवरी से बढ़ जाएंगे दाम

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये 5 एंड्राएड ऐप्स, अकाउंट हो जाएगा पूरा खाली

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook