Weather Today Report : कोहरे के चलते शताब्दी सहित 300 से ज्यादा ट्रेनें कैसिल

0
293
Weather Today Report
कोहरे के चलते शताब्दी सहित 300 से ज्यादा ट्रेनें कैसिल

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Weather Today Report) : उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों मेें कोहरा लगातार दुश्वारियां बढ़ा रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर रेल परिचालन पर पड़ रहा है। भारतीय रेलवे विभाग ने स्थिति को देखते हुए आज 300 से ज्यादा ट्रेनों को रद कर दिया है। इनमें से 42 ट्रेनों को आशिंक तौर पर कैंसिल किया गया है और अन्य को पूरी तरह से रद किया गया है। रद की गई ट्रेनों में शताब्दी, जनशताब्दी व हमसफर आदि ट्रेनें शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ सहित समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है।

इतनी गाड़ियां डायवर्ट, इतनी रीशेड्यूल

रेलवे विभाग ने 14 ट्रेनों को रीशेड्यूल व 26 ट्रेनों को डायवर्ट किया है। रद की गई ट्रेनों में शताब्दी, जनशताब्दी और हमसफर जैसी गाड़ियां शामिल हैं। खासकर उत्तर भारत में इन इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा पड़ रहा है। कई जगह का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे आ गया है।

कई ट्रेनों देरी से चल रहीं, पांच दिन घने कोहरे की चेतावनी

रीशेड्यूल, डायवर्ट व रद की गई ट्रेनों में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, के अलावा दिल्ली, बिहार, असम, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां हैं। कई गाड़ियां देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में अगले पांच दिन तक घना कोहरा रहने की संभावना है। जिस तरह से दिल्ली में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है उससे साफ है कि आने वाले दिन यहां के लोगों के लिए मुश्किल भरे होंगे।

दिल्ली में 4 डिग्री तक गिर सकता है तापमान, आरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली में 25 व 26 दिसंबर के लिए सर्द दिन व शीत लहर का आॅरेंज अलर्ट जारी किया। इस दौरान न्यूनतम व अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट होगी। इसके तापमान चार डिग्री तक गिर सकता है। सप्ताह के अंत तक तापमान 7 डिग्री तक पहुंच जाएगा। एनसीआर के इलाकों में भी सर्दी व कोहरा बढ़ेगा। 27 दिसंबर से तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी होनी शुरू होगी।

ये भी पढ़ें :  PM Modi Address: नई शिक्षा नीति के जरिए दूरदर्शी शिक्षा व्यवस्था तैयार कर रहा भारत

ये भी पढ़ें :   Health Ministry On Covid : चीन सहित पांच देशों से भारत आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य

Connect With Us: Twitter Facebook