Weather Reports: दिल्ली-एनसीआर व यूपी में बरसे बदरा, गुरुग्राम पानी-पानी, बिहार में अलर्ट

0
275
Weather Reports
आज सुबह हुई जोरदार बारिश के कारण पानी से लबालब गुरुग्राम की सड़कें

Aaj Samaj (आज समाज), Weather Reports, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों के अलावा यूपी में भी कई जगह आज सुबह बारिश हुई है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में तेज बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया और खासकर वाहन चालकों को सड़कों पर लगे लंबे जाम के चलते ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली-जयपुर हाईवे भी जलमग्न हो गया है, जिस कारण कई किमी तक लंबा जाम लग गया।

  • दिल्ली-जयपुर हाईवे भी हुआ जलमग्न
  • यूपी में बारिश का कारण ‘बिपरजॉय’

तापमान घटने से गर्मी से राहत, 23 से फिर बारिश

Weather Reports
गुरुग्राम

दिल्ली-एनसीआर में कल दिनभर धूप खिलने से गर्मी व उमस से लोगों को परेशानी हुई और बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट से मौसम अब सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज क्षेत्र का अधिकतम तापमान 38 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। कल यहां अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.1 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.0 डिग्री रहा। विभाग के अनुसार दिल्ली में 25 से लेकर 27 जून तक बारिश होने का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश : 20 जिलों में बारिश, हीटवेव से राहत

उत्तर प्रदेश के करीब 20 जिलों में सुबह से बारिश हो रही है, जिससे कुछ दिन से जारी हीटवेव से लोगों को राहत मिली है। बारिश होने से राज्य के कई जिलों में तापमान पांच डिग्री कम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से उठे बिपरजॉय चक्रवात की वजह से आज राज्य कई जिलों में बारिश दर्ज हुई है। 22 जून तक पूर्वी यूपी में मानसून की दस्तक हो जाएगी। अगले सप्ताह तक अलग अलग हिस्सों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज होगी।

बिहार : पटना समेत सभी जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना समेत सभी जिलों में बारिश, मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ ही तेज हवा को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों के दौरान राजधानी में मानसून के दस्तक देने की प्रबल संभावना है। विभाग की मानें तो बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में आज और कल भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 23 और 24 जून को ओडिशा में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों में मानसूनी बारिश

दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों में मानसून की शुरुआत के साथ लगातार बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ घंटों में कुछ राज्यों में बारिश व गरज के साथ छीटें पड़ने की चेतावनी जारी की है। बीते कल कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हुई। तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में स्कूल तक बंद करने पड़े। बता दें कि दक्षिण पश्चिम मानसून की शुरुआत भारत में आठ जून को केरल से हुई थी।

इन राज्यों में आज तेज लू की स्थिति बने रहने की संभावना

आईएमडी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ क्षेत्रों में तेज लू की स्थिति बुधवार यानी 21 जून तक बने रहने की संभावना है। आइएमडी के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम हिस्सों में, सिक्किम, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में सोमवार को बारिश के जरिये अपना प्रभाव दिखाया है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook