- पर्यटकों में खुशी की लहर, किसानों व बागवानों को भी राहत
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Weather Report): उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के कारण जहां इन राज्यों के पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानों तक बर्फीली ठंड पड़ रही है, वहीं क्षेत्र के मैदानी राज्य हरियाणा, पंजाब व राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के राज्य राजस्थान व यूपी में कड़ाके की सर्दी आज से कुछ राहत है। आज सुबह से कोहरा न पड़ने व धूप खिलने से ठंड से राहत है। जम्मू कश्मीर के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के साथ-साथ श्रीनगर समेत सभी निचले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई।
न्यूनतम तापमान में कल से गिरावट, इन जगह फिर पड़ेगा कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट दर्ज होनी शुरू होगी। चार जनवरी तक तापमान चार डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। अगले तीन से चार दिन सुबह के समय दिल्ली, चंडीगढ़ व हरियाणा में घने से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। विभाग ने एक से दो जनवरी को शीत लहर चलने व सर्द दिन रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर पश्चिम भारत में यह शीत लहर होगी, जिसका असर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व दिल्ली में देखने को मिलेगा।
अटल टनल में नॉर्थ पोर्टल के करीब 100 वाहन फंसे
उत्तर भारत के पहाड़ों में कल हिमपात होने से पर्यटकों में खुशी की लहर है। वहीं, किसानों और बागवानों ने भी राहत की सांस ली है। हिमाचल प्रदेश में साउथ पोर्टल पर भीड़ व हिमपात की वजह से अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के करीब 100 वाहन फंस गए। कुल्लू पुलिस के अधिकारी वाहनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए मौके पर पहुंचे। अटल टनल के अलावा रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा, धौलाधार, पांगी, भरमौर, तीसा, साचपास व सिरमौर के जूड़धार में हिमपात हुआ है। शिमला शहर में दोपहर को बर्फ के फाहे गिरता देख पर्यटक रोमांचित हो गए। मौसम को देख नववर्ष पर पर्यटकों के अधिक संख्या में आने की उम्मीद है। प्रदेश में शीत लहर चल रही है।
मनाली की तरफ सड़क पर बर्फ के कारण फिसलन
अटल टनल के बाहर मनाली की तरफ सड़क पर बर्फ जमने के कारण कुछ गाड़ियां फिसलीं। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जेसीबी मंगवाकर जमी बर्फ को हटाया। प्रशासन ने डेढ़ माह बाद गुरुवार से रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल किया था, लेकिन मौसम अनुकूल न होने से पर्यटक रोहतांग की वादियों का रुख नहीं कर पाए। राहनीनाला सहित पर्यटन स्थल मढ़ी, ब्यास नाला व गुलाबा में भी हिमपात हुआ।
आज दोपहर तक हिमाचल में फिर वर्षा और हिमपात
हिमाचल में मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि शुक्रवार दोपहर तक वर्षा और हिमपात हो सकता है। कृषि विभाग के निदेशक डा. बीआर टहकी का कहना है कि रबी फसलों के लिए वर्षा वरदान साबित होगी। उनका कहना है कि पर्याप्त वर्षा हुई तो तीन माह से चला आ रहा सूखा खत्म होगा।
श्रीनगर और वैष्णो देवी में सीजन का पहला हिमपात
जम्मू-कश्मीर में नव वर्ष से पहले उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के साथ-साथ श्रीनगर समेत सभी निचले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पत्नीटाप और नत्थाटाप के साथ माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत पर भी हल्का हिमपात हुआ। वहीं, जम्मू संभाग को राजौरी और पुंछ जिलों के रास्ते कश्मीर से जोड़ने वाला मुगल रोड भी बर्फबारी के कारण बंद हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भी कई स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है।
उत्तराखंड का हाल, मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी
उत्तराखंड में भी कल ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। मसूरी में वर्षा के साथ सीजन का पहला हिमपात हुआ। लालटिब्बा और लंढौर में देर शाम बर्फ की फाहे गिरने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। वहीं देहरादून में भी देर शाम वर्षा हुई। इससे समूचा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा और हिमपात के आसार हैं।
ये भी पढ़ें : Hiraba Modi Last Rites: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी पंचतत्व में विलीन, पीएम ने पार्थिव देह को खुद दिया कंधा
ये भी पढ़ें : PM Modi’s Mother Hiraben Dies: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन
Connect With Us: Twitter Facebook