Weather Report Update: कोहरे से जमीन से आसमान तक थमी रफ्तार, उत्तर भारत में शीतलहर बरकरार, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

0
775
Weather Report Update
जम्मू में कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे से ढका गुरुद्वारा।
  • श्रीनगर में कोहरे के साथ तापमान शून्य से भी नीचे

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Weather Report Update): उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण आम जनजीवन बुरी तरह बाधित है। कोहरे की वजह से जमीन से आसमान तक कई दिन से यातायात बुरी तरह प्रवाभित है और अब भी यही स्थिति है। सड़क से हवाई व रेल यातायात की रफ्तार थम सी गई है। कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मंगलवार को 237 से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहीं।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार को भी शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रहा। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में कोहरे की घनी परत छाई हुई है। यहां तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है। अलाव ही लोगों का बचाव कर रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की कमजोरी से दिल्ली में पहाड़ों से ज्यादा ठंड है।

हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में यह रही विजिबिलिटी

हरियाणा के हिसार, अंबाला और भिवानी में आज कोहरे के चलते 25-25 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई। वहीं पंजाब के बठिंडा में आज सुबह 8.30 बजे शून्य मीटर, अमृतसर में 25 मीटर और लुधियाना में 200 मीटर दृश्यता दर्ज की गई।  आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पालम में विजिबिलिटी यानी दृश्यता स्तर 50 मीटर व सफदरजंग और आयानगर में 200 मीटर रहा। कल तड़के 4:30 बजे पालम में विजिबिलिटी शून्य मीटर रह गई थी।

दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विजिबिलिटी 50 मीटर रही, जिसके चलते कम से कम 40 घरेलू उड़ानों में देरी हुई। पंजाब के बठिंडा में कल सुबह 5:30 बजे दृश्यता शून्य रही। उत्तर रेलवे की 39 ट्रेनें एक से साढ़े पांच घंटे तक की देरी से चल रही थीं। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे। 11 से 13 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री के आसपास व न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री तक दर्ज होगा। 14 जनवरी के बाद तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिलेगी। इस दौरान तापमान 4-5 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।

दिल्ली में दस साल की सबसे लंबी शीत लहर, आज से राहत से आसार

मौसम विभाग के अनुसार 11 से 13 जनवरी के बीच शीतलहर और कोहरे से राहत मिल सकती है। 12 जनवरी को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। नए साल की शुरुआत से ही राष्टÑीय राजधानी शीतलहर की चपेट में है। आठ जनवरी को तो न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। दिल्ली में दस साल की सबसे लंबी शीत लहर 2023 में रही है।

एनसीआर में गुरुग्राम सबसे ठंडा

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। क्षेत्र में सामान्य से एक डिग्री की गिरावट के बावजूद न्यूनतम व अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी से थोड़ी राहत मिली। एनसीआर में गुरुग्राम सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिल्ली के तीन इलाकों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे रहा। आयानगर में सबसे कम 4.2, रिज में 4.3 और जाफरपुर में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। एनसीआर के फरीदाबाद में तापमान 6.3, गाजियाबाद में 6.5, व नोएडा में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

राजस्थान और यूपी के इन शहरों में दृश्यता स्तर

आईएमडी के अनुसार पश्चिम राजस्थान के गंगानगर में विजिबिलिटी 25 मीटरदर्ज की गई। इसके अलावा, पश्चिमी यूपी के आगरा में विजिबिलिटी शून्य मीटर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में वाराणसी/बाबतपुर, बहराइच, सुल्तानपुर और लखनऊ-50 मीटर, बिहार के गया, भागलपुर में 50 मीटर, पूर्णिया में 200 मीटर व उत्तराखंड के पंतनगर में विजिबिलिटी 200 मीटर रही। आगरा में भी विजिबिलिटी शून्य रही।

यह भी पढ़ें –Dumper Run Over Four People: उत्तर प्रदेश में डंपर ने 4 लोगों को रौंदा,कुछ के दबे होने की आशंका

यह भी पढ़ें –Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में जेसीओ सहित तीन जवान शहीद

Connect With Us: Twitter Facebook