Aaj Samaj (आज समाज), Weather Report, चंडीगढ़: दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। हरियाणा में कल 15 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया। वहीं पंजाब में तापमान 40 से 43 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। राज्य में सबसे ज्यादा गर्म जिला फरीदकोट रह। यहां अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया है।

फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 44.9 डिग्री पारा दर्ज

हरियाणा के फरीदाबाद में पारा सबसे ज्यादा 44.9 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से लगभग4 डिग्री ज्यादा है। देश के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिन में तापमान बढ़ेगा। शुक्रवार को राजस्थान का बांसवाड़ा देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे गर्म क्षेत्र रहा। यहां तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

तेज गर्मी सेहत के लिए नुकसानदेह

तेज गर्मी सेहत को तो नुकसान पहुंचाती ही है। यह मानसिक सेहत के लिए भी घातक है। शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि दुनियाभर में बढ़ता तापमान, गर्म हवा के थपेड़ों की आवृत्ति, अवधि बढ़ाने के साथ उन्हें और घातक बना देगा। इसका सबसे अधिक प्रभाव मानसिक समस्याओं से गुजर रहे बेघर लोगों व बुजुर्गों पर होगा।

सिजोफ्रेनिया ग्रस्त लोगों की मौत की आशंका ज्यादा

ब्रिटिश कोलंबिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (बीसीडीसी) के महामारी विज्ञानियों ने जून-2021 में कनाडा व पैसेफिक नॉर्थवेस्ट में हीट डोम की स्थिति पर स्टडी की थी। उन्होंने इस दौरान पाया कि हीट वेव वाले सामान्य सप्ताह के दौरान सिजोफ्रेनिया ग्रस्त यानी मानसिक बीमारी से पीड़ित लोगों की मौत की आशंका तीन गुना ज्यादा थी।

हीट वेव में बढ़ जाता है रात का तापमान

मनोवैज्ञानिकों के अनुसार ज्यादा गर्मी मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है। इससे पारस्परिक हिंसा, हेट स्पीच के मामले और खुदकुशी की दर भी बढ़ जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि इसे लेकर ज्यादा जागरूकता नहीं है। हीट वेव के दौरान रात का तापमान भी बढ़ जाता है, जिससे नींद खराब होती हैै, इससे भी मानसिक तनाव बढ़ता है।

 यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Policy News: सीबीआई केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 2 जून तक बढ़ी

 यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2023: सीबीआई 12वीं बोर्ड में इस वर्ष 87.33 फीसदी बच्चे पास

यह भी पढ़ें : 12 May Covid Update: कोरोना के 1580 नए मामले, 19 हजार से कम हुए सक्रिय केस

Connect With Us: Twitter Facebook