Weather Report: उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और पूर्वोत्तर में बारिश का अनुमान, ‘हामून’ का भी अलर्ट

0
235
Weather Report
उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और पूर्वोत्तर में बारिश का अनुमान।

Aaj Samaj (आज समाज), Weather Report, नई दिल्ली: उत्तर भारत में इन दिनों सुबह और शाम जहां हल्की ठंड का सिलसिला बरकरार है, वहीं क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश होने का अनुमान है। चक्रवात हामून को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। चक्रवात हामून को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक हामून के कारण बंगाल की खाड़ी से सटे राज्यों में आज बारिश हो सकती है। ओडिशा और बंगाल के कुछ क्षेत्रों में अलर्ट भी जारी किया गया है।

  • हामून के प्रभाव से बंगाल व ओडिशा में भी अलर्ट

भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार त्रिपुरा सहित पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा मिजोरम, मणिपुर और नगालैंड में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है। दक्षिण असम में भी बारिश के आसार हैं।

दिल्ली-एनसीआर में धुंध

दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिन से धुंध का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन में यही स्थिति बनी रहेगी। दिल्ली में आज भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। हालांकि, दिन बढ़ते ही आसमान थोड़ा साफ हो रहा है। अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

हिमाचल में येलो अलर्ट, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में पड़ेगी बर्फ

मौसम विभाग अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश के आसार हैं। विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड स्थित केदारनाथ में हाल ही में हुई बर्फबारी से तापमान घट गया है। वहीं निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ पड़ने के आसार हैं।

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों के अलावा केरल और तमिलनाडु में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते हरियाणा में कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं विभाग ने बिहार की राजधानी पटना समेत कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

कल बांग्लादेश तट को पार कर सकता है तूफान

आईएमडी के अनुसार चक्रवाती तूफान के 25 अक्टूबर की शाम के आसपास खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है। जबकि पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान कमजोर होकर भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.