Weather Report March 18 2023: दिल्ली-एनसीआर, यूपी व उत्तराखंड सहित कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि, फसलों को नुकसान

0
313
Weather Report March 18 2023
दिल्ली-एनसीआर, यूपी व उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि, फसलों को नुकसान

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Weather Report March 18 2023): देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के अलावा उत्तर भारत के यूपी व उत्तराखंड समेत कई शहरों में देर रात से बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि होने से फसल को भी नुकसान पहुंचा है। हरियाणा व पंजाब सहित क्षेत्र में अधिकतर जगहों पर अब भी बारिश का सिलसिला जारी है। 16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन गया है। इसी के साथ दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही हैं, जिस कारण उत्तर भारत में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी की स्थिति बनी हुई है।

  • दक्षिण-पूर्वी हवाएं और बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी बारिश का कारण

गर्मी से मिली राहत, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ी

बारिश से गर्मी से तो राहत मिली है पर किसानों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। सरसों की फसल भी पककर तैयार है, लेकिन बारिश होने से किसानों की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है। किसानों का कहना है कि यदि बारिश होती है तो आलू खेत में ही सड़ जाएगा। सरसों की बाली भी टूटकर गिर जाएगी, जिससे काफी नुकसान होगा। गेहंू भी नष्ट हो जाएगी, जिससे सारी मेहनत बेकार हो जाएगी।

उत्तराखंड : प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश

उत्तराखंड के मैदानी व ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश व हिमपात होने से ठिठुरन लौट आई है। राज्य में ज्यादातर जगह तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज अलसुबह राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश जारी रही।

दिल्ली : तापमान में गिरावट के बाद गर्मी से राहत

दिल्ली में आज अचानक मौसम बदलने से राजधानी के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इसके अलावा, नोएडा में भी बारिश हुई है और तापमान में गिरावट के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

राजस्थान व एमपी में 19 मार्च तक तेज बारिश की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे राजस्थान में अलग-अलग जगह आंधी-तूफान की गतिविधियां शुरू हो गई हैं, जिससे कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के ओलावृष्टि हो रही है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 19 मार्च तक राज्य में तेज बारिश की संभावना है। मध्यप्रदेश में भी कई जगह 19 मार्च तक तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश : तीन दिन और बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में भी कई जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदला हुआ है और प्रदेश मौसम विभाग ने अब भी कई जगह बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन तक बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी।

बिहार : बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

बिहार में भी मौसम गुरुवार से बदला हुआ है। कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राज्य के शिवहर और सीतामढ़ी के कई ब्लॉकों में शुक्रवार सुबह चार बजे बारिश और ओलावृष्टि हुई है। वहीं फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

छत्तीसगढ़ : अब भी तेज बारिश व ओले गिरने की संभावना

छत्तीसगढ़ में भी कई जगह बारिश होने व ओले गिरने से तापमान में गिरावट के चलते गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई इलाकों में अब भी तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना है। वहीं बताया कि अफगानिस्तान और आसपास सिस्टम के असर से राजस्थान के ऊपर चक्रवात सक्रिय है। इसी तरह, एक द्रोणिका बांग्लादेश से आंध्रप्रदेश तक जा रही है, जिस कारण प्रदेश में दक्षिण से नमी आ रही है।

हिमाचल : कई जगह हिमपात, अटल टनल में फंसी थी 300 गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बनी अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी हुई है जिस कारण करीब किलोमीटर लंबा जाम लगा गया था । कुल्लू-मनाली और उधर लाहौल स्पीति में बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन होने से करीब 300 वाहन अटल टनल में फंस गए। हालांकि गाड़ियों को अटल टनल से सुरक्षित निकाल दिया गया।

ये भी पढ़ें :  PM Mitra Mega Scheme: पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क से बढ़ेगा निवेश, लाखों को मिलेगा रोजगार : मोदी