Weather Report: देश में कई जगह बारिश से मौसम सुहावना, हिमाचल में येलो अलर्ट

0
180
Weather Report
देश में कई जगह बारिश से मौसम सुहावना, हिमाचल में येलो अलर्ट

Aaj Samaj (आज समाज), Weather Report, नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है और कई जगह रिकॉर्ड बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। उत्तर भारत के हरियाणा-पंजाब व यूपी सहित अधिकतर कई राज्यों में भी बारिश वाला मौसम बना हुआ है और हिमाचल प्रदेश में तो बताया गया है कि एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। भारतीय मौसम विभाग ने इसके चलते प्रदेश में तूफान व भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

  • यूपी के कई जिलों में बारिश जारी रहने के आसार
  • जम्मू-कश्मीर में भी बारिश, नदी-नाले उफान पर

दिल्ली में 4 दिन में हल्की बारिश का अनुमान

आईएमडी के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटों में ओडिशा के अंबाडोला में सर्वाधिक बारिश 19 सेमी दर्ज की गई। दिल्ली में अगले पांच दिन तक हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में 17 सितंबर तक बीच में हल्की बारिश होने का अनुमान है। यूपी के कई जिलों में भी अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। बिहार में भी 19 सितंबर तक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है।

मुंबई और कोलकाता में भी बारिश की चेतावनी

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और इसके आस-पास के इलाकों में 17 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उधर मुंबई में 19 सितंबर तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 18 और 19 सितंबर को यहां अधिक बारिश हो सकती है।

हिमाचल : अलर्ट के बाद बढ़ी लोगों की चिंताएं

मौसम विभाग द्वारा हिमाचल के विभिन्न भागों में तूफान और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किए जाने के बाद उन लोगों की चिंताएं ज्यादा बढ़ गई है, जिनके घर पहले ही भारी बारिश के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे। ऐसे 11 हजार से ज्यादा मकान है जो आंशिक रूप से प्रभावित हुए है। बीते 24 घंटों के दौरान कांगड़ा के पालमपुर में 57, नाहन में 44 और पावंटा साहिब में 17 मिमी बारिश हुई है। जम्मू-कश्मीर में भी लगातार बारिश हो रही है। सांबा जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं। यहां देवक नदी में बाढ़ के हालात बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook