मौसम अलर्ट: 45 साल बाद मार्च में पारा 37 के पार Weather Report in March

0
375
Weather Update
Weather Update

Weather Report in March

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Weather Report in March : प्रदेश में इस बार गर्मी के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब मार्च का महीना बिना बारिश के गुजरा हो। इस बार 37 डिग्री तापमान ने भी रिकार्ड तोड़ दिया है। यदि बात करें 45 साल पहले की तो 1977 में मार्च के महीने में इतना पारा पड़ा था। 1977 में 26 मार्च को 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था।

पश्चिमी विक्षोभ हो रहा निष्क्रिय

यदि बात की जाए पश्चिमी विक्षोभ की तो वह भी निष्क्रिय साबित हो रहा है। वह भी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए और बादलों की भी अनुपस्थिति रही। यही कारण है कि लगातार शुष्क बने मौसम की परिस्थितियां बनी हैं, अभी दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक इस समय एक टर्फ रेखा छत्तीसगढ़ से तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक होते हुए आंतरिक तमिलनाडु तक फैला हुआ है। जिसकी वजह से मार्च माह में ही मई और जून जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है।

अभी से चल रही लू, आगे की चिंता

गर्म हवाओं का सामना भी लोगों को अभी से करना पड़ रहा है। प्रशासन भी बढ़ते तापमान के लिए चिंतित नजर आने लगा है। मौसम शुष्क नजर आ रहा है। आसमान भी साफ है। जो तापमान आजकल बढ़ रहा है, वह सामान्य से करीब 7 डिग्री सेल्सियस अधिक बताया जा रहा है। मौसम विभाग का मानना है कि काफी साल बाद ऐसा देखने को मिला है कि मार्च माह बिल्कुल ही सूखा बीत रहा हो, अभी यह महीना बीतने में तीन दिन ओर बचे हैं, लेकिन मौसम में अब भी कोई बदलाव के संकेत नहीं है। लगातार शुष्क बने मौसम के कारण ही समय से पहले गर्मी ने दस्तक दी और करनाल का अधिकतम तापमान रिकार्ड 37।3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

Weather Report in March

READ ALSO : ट्राले से टकराई कार, दंपति की मौत, बेटा घायल Accident In Jhajjar

READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule

Connect With Us : Twitter Facebook