Weather Report 19 March 2023: दिल्ली-एनसीआर में फिर बारिश के आसार, सोमवार के लिए येलो अलर्ट, बढ़ेगा वायरल

0
249
Weather Report 19 March 2023
दिल्ली-एनसीआर में फिर बारिश के आसार, बढ़ेगा वायरल

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Weather Report 19 March 2023): दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में अब भी मौसम बिगड़ने की संभावना है। विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को भी राजधानी व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। विभाग ने सोमवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। रविवार को येलो अलर्ट जारी था। इस दौरान कुछ इलाकों में मध्यम स्तर की भी बारिश हो सकती है।

  • शनिवार दिल्ली में इस माह का सबसे ठंडा दिन
  • एलर्जी, अस्थमा व सांस की बीमारियां बढ़ने की आशंका

स्वास्थ्य विभाग से जुड़ें डॉक्टरों का कहना है कि बारिश और मौसम में बदलाव होने के कारण एलर्जी, अस्थमा व सांस की अन्य बीमारियों के साथ एंफ्लुएंजा सहित अन्य वायरल संक्रमण बढ़ने की आशंका है। फोर्टिस अस्पताल के पल्मोनरी मेडिसिन के विशेषज्ञ डा. विकास मौर्या ने कहा कि मौसम में अचानक बदलाव के होने पर शरीर खुद को आसानी से मौसम के अनुकूल ढाल नहीं पाता, इसलिए खांसी, जुकाम, एलर्जी, अस्थमा, सांस से संबंधित संक्रमण और वायरल संक्रमण बढ़ेगा। मौजूदा मौसम वायरल संक्रमण के अनुकूल है। एंफ्लुएंजा का संक्रमण भी बढ़ सकता है। तापमान बढ़ने पर वायरल संक्रमण घटेगा।

दिल्ली-एनसीआर में  करीब डेढ़ माह बाद हुई बारिश

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में करीब डेढ़ माह बाद शनिवार को कई इलाकों में बारिश हुई। दिल्ली में कुल 4.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कुछ इलाकों में ओले भी पड़े। बरसात व मध्यम स्तर की ठंडी हवा चलने के कारण शुक्रवार के मुकाबले राजधानी का अधिकतम तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। इस तरह शनिवार इस माह का सबसे ठंडा दिन रहा।

पश्चिमी विक्षोभ सहित कई अन्य गतिविधियों के कारण हो रही बेमौसम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने, दक्षिणी राजस्थान, उत्तरी गुजरात और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने और उत्तर पूर्व अरब सागर से उत्तर पूर्व राजस्थान तक एक टर्फ बने होने के कारण दिल्ली सहित कई इलाकों में बारिश हुई। यूपी के बनारस और आसपास के जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं रिमझिम बरसात कराई। इससे तापमान गिरा और मौसम सुहावना हो गया। वज्रपात से पूर्वांचल में दो लोगों की मौत हो गई और 11 लोग झुल गए।

ओलावृष्टि फसल के लिए नुकसानदेह, देर से लगी गेहूं को फायदा

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा के प्रधान विज्ञानी डाक्टर जेपीएस डबास के मुताबिक जहां ओले पड़े हैं वहां फसल को नुकसान होगा। बारिश के बाद तापमान अचानक बढ़ने पर तैयार हो चुकी सरसों की फसल को नुकसान होगा। जहां गेहूं की बुवाई देर से हुई है वहां गेहूं को फायदा होगा। सब्जियों की बेल वाली फसलों को बारिश से नुकसान होगा, इसलिए किसानों को सचेत रहने की जरूरत है।

Amritpal Singh Update: अमृतपाल गिरफ्त से बाहर, पंजाब में कई जगह छापेमारी, इंटरनेट बंद

Connect With Us : Twitter, Facebook