Weather Report 10 March 2023: हिमाचल के 8 जिलों में रविवार से बारिश व बर्फबारी के आसार

0
312
Weather Report 10 March 2023
हिमाचल के 8 जिलों में रविवार से बारिश व बर्फबारी के आसार

आज समाज डिजिटल,(Weather Report 10 March 2023): उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में हो रही हल्की बारिश व बर्फबारी के फिलहाल रुकने की उम्मीद नहीं है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण इन दिनों हिमपात व बारिश हो रही है और इससे मैदानी इलाकों में भी मौसम बदल गया है। 12 मार्च से राज्य के 8 जिलों शिमला, सिरमौर, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, सोलन, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है।

  • पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण हो रही बारिश व बर्फबारी
  • 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी

हल्की बूंदाबांदी से मौसम में आया बदलाव

प्रदेश में कई जगह बुधवार सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी से मौसम में बदलाव आया है। इस वजह से सुबह के समय हल्की ठंड भी महसूस हुई। कल  दिन में धूप खिलने के बाद भी खास तपिश महसूस नहीं हुई। अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है।

फिलहाल दो से तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

प्रदेश मौसम विभाग का कहना है प्रदेश में फिलहाल दो से तीन तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय के अनुसार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इससे पहले चार मार्च 2020 को भी होली के दिन बारिश हुई थी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में यह बदलाव हो रहा है।

ये भी पढ़ें : Coronavirus And H3H3 Virus: कोविड में अचानक आए उछाल ने बढ़ाई चिंता, दो माह बाद एक्टिव केस 3000 के पार

  • TAGS
  • No tags found for this post.