Weather: कोहरे के आगोश में उत्तर भारत, वायु प्रदूषण के साथ ठंड ने बढ़ाई दिक्कतें

0
15
Weather: कोहरे के आगोश में उत्तर भारत, वायु प्रदूषण के साथ ठंड ने भी बढ़ाई दिक्कतें
Weather: कोहरे के आगोश में उत्तर भारत, वायु प्रदूषण के साथ ठंड ने भी बढ़ाई दिक्कतें

North India Update Weather, (आज समाज), लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर सहित कई राज्यों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बरकरार है। साथ ही लगभग पूरे उत्तर भारत में कोहरे के साथ ठंड ने भी दस्तक दे दी है। इससे दिल्ली-एनसीआर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह व रात में ठंडी हवाओं की वजह से मौसम के और ठंडे रहने के आसार हैं। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व दिल्ली और आसपास के अधिकतर इलाकों में आज सुबह धुंध छाई रही। दूसरी तरफ दक्षिण भारत के केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु, माहे व कराईकल आदि में बारिश का सिलसिला जारी है।

  • हिमाचल से सिक्किम तक घने कोहरे का अनुमान

दिल्ली में सुबह एक्यूआई 404 दर्ज

दिल्ली में कई जगहों के अलावा देश के अन्य कई शहरों में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कहीं खराब तो कहीं बेहद खराब स्थिति में रहा। सरकारी संस्था सफर के अनुसार राजधानी में कई जगह आज सुबह एक्यूआई 404 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार  लखनऊ में एक्यूआई 266, अहमदाबाद 195, जयपुर 278 और पटना का 255 रहा।

उत्तरांखड में बर्फबारी और बारिश का अनुमान

मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक रविवार से उत्तरांखड में बर्फबारी के साथ बारिश होने का अनुमान है, जिससे पहाड़ों के अलावा साथ लगते उत्तर प्रदेश, दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है। रविवार को 19 नवंबर तक उत्तर भारत और हिमालय के तराई वाले इलाकों में घने कोहरे की संभावना है। हिमाचल प्रदेश से पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम तक 19 नवंबर तक घने कोहरे का अनुमान है।

दिल्ली से लाहौर तक प्रदूषण 

हवा में घुले जहर व जहरीली हवाओं के चलते चंडीगढ़, दिल्ली व पाकिस्तान के लाहौर तक स्थिति खराब है। नासा ने शुक्रवार को एक तस्वीर शेयर की, लाहौर से दिल्ली तक पूरे इलाके जहरीले धुएं व स्मॉग में घिरे दिख रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं की रफ्तार इन दिनों रुक गई है और 2-3 दिन ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। पर्वतीय इलाकों से जब हवाएं चलेंगी तब प्रदूषण घटने के आसार हैं।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, जेएंडके व हिमाचल में भी होगी बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के आसपास एक ताजा पश्चिम विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिससे पहाड़ी इलाकों में ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्र में तेज हिमपात होने का अनुमान है। हिमाचल में भी हिमपात के साथ बारिश की संभावना है। मौसम अधिकारियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ हटने और हिमपात व बारिश के कारण 21 नवंबर तक मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है। उत्तरी पश्चिमी हवाओं की गति भी तेज होगी जिससे पहाड़ों से मैदानी तक ठंड बढ़ेगी। यूपी, उत्तरी राजस्थान पंजाब, दिल्ली, झारखंड, बिहार व एमपी तक तापमान में जबरदस्त गिरावट होगी।

यह भी पढ़ें : UP News: झांसी में अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की जलकर मौत