Weather North India: हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी, लद्दाख में एवलांच, एक सैनिक की मौत तीन लापता

0
244
Weather North India
हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी, लद्दाख में एवलांच, 1 सैनिक की मौत 3 लापता

Aaj Samaj (आज समाज), Weather North India, नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के अधिकतर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व बारिश होने के कारण तापमान गिरने से ठंड की शुरुआत हो गई है। वहीं लद्दाख में माउंट कुन के पास ट्रेनिंग के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के एक जवान की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हैं।

  • हिमाचल में अधिकतर जगह आज मौसम साफ
  • मनाली के रोहतांग पास में भी ताजा हिमपात 

हिमाचल : 4 जिलों में सोमवार रात को बारिश व बर्फबारी हुई

Weather North India
हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी, लद्दाख में एवलांच, 1 सैनिक की मौत 3 लापता

हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में सोमवार रात को बारिश व बर्फबारी हुई। राज्य की राजधानी शिमला व चंबा सहित अधिकतर जगहों पर आज मौसम साफ है। धूप खिली है। मनाली के रोहतांग पास सहित आसपास के क्षेत्रों में भी सोमवार देर रात को ताजा हिमपात हुआ, जिससे इन इलाकों में ठंड बढ़ गई है। लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। बिलासपुर में 18 एमएम, ऊना में 15 और चंबा के भरमौर में 14 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

किन्नौर के पर्वतीय इलाकों में सीजन का पहला हिमपात

किन्नौर जिले के भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों और पहाड़ों पर सीजन का पहला हिमपात व हल्की बारिश हुई है। इससे जिले के निचले क्षेत्रों में भी मौसम कूल-कूल हो गया है। ऊंचाई वाले गांव छितकुल और नेसंग में बर्फबारी शुरू होने से सेब तूड़ान का काम प्रभावित हुआ है।

लद्दाख : हिमस्खलन के बाद बचाव अभियान जारी

लद्दाख में हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (एचएडब्ल्यूएस) और सेना की आर्मी एडवेंचर विंग के करीब 40 सैन्य कर्मियों की टुकड़ी की ट्रेनिंग चल रही थी तभी हिमस्खलन हुआ। अधिकारियों ने बताया है कि हादसे के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया, जो अभी भी जारी है। एक जवान का शव बरामद कर लिया गया है और लापता तीन जवानों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.