Weather News: कश्मीर और हिमाचल में आज भी भारी बारिश व बर्फबारी का अनुमान, कुछ राज्यों में भीषण गर्मी

0
124
Weather News
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में आज भी भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान

Aaj Samaj (आज समाज), Weather News, नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ों में बारिश व बर्फबारी और मैदानों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के चलते मौसम ने करवट ली है और इसके प्रभाव से आज भी जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। वहीं कुछ राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग के हंग इलाके में हिमस्खलन होने से दो कारें बर्फ में फंस गई थी। कार में फंसे लोगों का बचा लिया गया है। हालांकि, एवलांच से श्रीनगर-लेह हाईवे बंद हो गया है।

  • सोनमर्ग के हंग में हिमस्खलन, दो कारें फंसी
  • मई सीजन का सबसे गर्म माह रहने के आसार

पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश का अलर्ट है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा और सिक्किम में बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने आज 19 राज्यों में बूंदाबांदी होने की संभावना जताई  है। हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, और देश की राजधानी दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश का आरेंज अलर्ट जारी है।

महाराष्ट्र के अकोला में गर्मी का कहर, 42.6 डिग्री पहुंचा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों सबसे ज्यादा गर्मी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के 5 शहरों में पड़ रही है। महाराष्ट्र के अकोला में बीते कल यानी 29 मार्च को 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यह पूरे देश में सबसे ज्यादा है। इसके बाद मध्य प्रदेश का दमोह और गुना दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। तापमान के मामले में आंध्र प्रदेश का नांद्याल चौथे और महाराष्ट्र का परभणी पांचवें नंबर पर रहा। इन सभी शहरों में पारा 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया।

इन राज्यों में कई जगह आज हीटवेव की संभावना

आईएमडी ने महाराष्टÑ, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कई इलाकों आज के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में एक अप्रैल से गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना है।
आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि अप्रैल-मई में तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा और इस दौरान हीटवेव चलने की आशंका है। अप्रैल में देश के मध्य भाग में हीटवेव की स्थिति रहेगी। मई सीजन का सबसे गर्म महीना होगा। इस दौरान देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में भीषण गर्मी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us:Twitter Facebook