आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Weather March 4 Update: देश के अधिकतर राज्यों में गर्मी बढ़ती जा रही है और मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अधिकतर राज्यों में तापमान में और इजाफा होगा। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश व हिमपात होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसर अगले पांच दिन में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हल्का हिमपात व कुछ जगहा बारिश हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम

आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अगले पांच दिन में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इसके अलावा राजधानी में तीन दिन में हवा की गति तेज रहेगी। इस दौरान उत्तरी पश्चिमी दिशा में हवा की गति 20 से 30 किमी प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है।

पश्चिमी राजस्थान में चार दिन में हल्की बारिश

हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, पश्चिमी राजस्थान में अगले चार दिन में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर कल हल्की बारिश की संभावना है।

कर्नाटक व केरल में कई जगह हीटवेव की स्थिति की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक में तापमान बढ़ेगा। आज भी इस राज्य में हीटवेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है। साथ ही उत्तरी केरल के कई जिलों में अगले कुछ दिन तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें : India On Pakistan In UN: कश्मीर पर सोचने से पहले अपने लिए रोटी का सोचे पाकिस्तान