Weather Latest Report Update: 3 दिन में यूपी-एमपी व छत्तीसगढ़ में दस्तक दे सकता है मानसून

0
209
Weather Latest Report Update
तीन दिन में यूपी-एमपी व छत्तीसगढ़ में दस्तक दे सकता है मानसून

Aaj Samaj (आज समाज), Weather Latest Report Update, नई दिल्ली: मानसून ने बिहार में दस्तक दे दी है और अगले तीन दिन में इसके उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पहुंचने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। कुछ दिन से पड़ रही भीषण गर्मी से हाल ही में हुई बारिश से राजधानीवासियों को राहत मिली है।

हिमाचल प्रदेश में 24 से 26 जून के बीच भारी बारिश

आईएमडी के अनुसार मध्य प्रदेश में 26 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी 26 जून तक बारिश होगी। वहीं विदर्भ में 24 जून से शुरू होने वाली बारिश 26 जून तक चल सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में तीन से चार दिनों तक रहेगी। हिमाचल प्रदेश में 24 से 26 जून के बीच भारी बारिश होगी। वहीं उत्तर प्रदेश में 25 और 26 को भारी बारिश होगी। उत्तराखंड में भी 26 जून तक तेज बारिश का अनुमान है। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी अगले तीन दिन बारिश की संभावना है।

देश के दक्षिणी राज्यों का हाल

देश के दक्षिणी राज्यों में अगले पांच दिन तेज बारिश होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश में 24 जून तक बारिश हो सकती है। वहीं कर्नाटक और तेलंगाना में 26 जून तक बारिश की भविष्यवाणी की गई। देश के पश्चिमी राज्यों की बात करें तो, महाराष्ट्र और गुजरात में 25 और 26 जून को तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा कोंकण और गोवा में बारिश 26 जून तक जारी रह सकती है। बिहार, पश्चिम बंगाल ओडिशा में 25 जून तक बारिश होने की संभावना है।

ब्रह्मपुत्र सहित असम की प्रमुख नदियां खतरे के स्तर से ऊपर

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि असम में ब्रह्मपुत्र सहित राज्य की प्रमुख नदियां विभिन्न स्थानों पर खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं और अगले कुछ दिनों में राज्य भारी बारिश की संभावना है, जिससे जल का स्तर और बढ़ सकता है। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रह्मपुत्र नेमाटीघाट (जोरहाट) और धुबरी में खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है। अर्धसैनिक बल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं (एफ एंड ईएस), नागरिक प्रशासन, गैर सरकारी संगठन और स्थानीय लोग बचाव और राहत कार्यों में लगे हुए हैं।

असम में बाढ़ से करीब 5 लाख लोग प्रभावित

मौसम विभाग ने देश के पूर्वी राज्यों असम, मेघालय, सिक्किम में भी अगले 5 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि इन राज्यों में पहले से कई दिन से हो रही भारी बारिश के कारण आम जनजीवन बूरी तरह बाधित है। असम में बारिश के चलते आई बाढ़ के कारण 5 लाख के करीब लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य के 22 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। 1366 गांव पानी में डूब गए हैं। बाढ़ के चलते 14 हजार हेक्टेयर से ज्यादा फसल पानी में डूब गई हैं। सात जिलों में 83 राहत शिविरों में 14,000 से अधिक लोग शरण ले रहे हैं, जबकि अन्य 79 राहत वितरण केंद्र भी कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook