आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Weather January 10th Update): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और कंपकपाती ठंड का सिलसिला लगातारी जारी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों के लिए रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया है। आज सुबह घने कोहरे के कारण कुछ जगह विजिबिलिटी जीरो रही।

इन जगहों पर विजिबिलिटी शून्य व 25 दर्ज

आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक आज सुबह आगरा और बठिंडा में सुबह साढ़े पांच बजे विजिबिलिटी शून्य रही। वहीं हरियाणा के अंबाला, चंडीगढ़, पंजाब के पटियाला, राजधानी के गंगानगर, जम्मू, यूपी की राजधानी लखनऊ, बरेली व बिहार के भागलपुर में विजिबिलिटी यानी दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई।

विजिबिलिटी इन स्थानों पर रही 50 व 100 मीटर

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों के अलावा हरियाणा, पंजाब और बिहार के कुछ हिस्सों में आज घना और बहुत घना कोहरा रहा। वहीं हरियाणा के हिसार के अलावा यूपी के बहराइच, बिहार के गया व पूर्णिया में विजिबिलिटी 50 मीटर रही। वहीं पंजाब के अमृतसर, लुधियाना के अलावा जम्मू, पंतनगर, पटियाला, भिवानी, करनाल, पालम, बरेली, बहराइच, गोरखपुर, प्रयागराज, गया और भागलपुर में सुबह साढ़े आठ बजे विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रही।

हवाई से लेकर सड़क यातायात बाधित

पिछले 15 दिन से छाई धुंध और ठंड के चलते ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई महत्वपूर्ण गाड़ियां निर्धारित समय से 5 से 6 घंटे की देरी से चल रही हैं। 225 गाड़ियां ऐसी हैं पूरी तरह से रद हैं, जबकि 27 आंशिक रूप से कैंसिल की गई हैं। रद गाड़ियों के अलावा 39 गाड़ियां बदले समय के हिसाब से चलाई जा रही हैं।

19 गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। भारतीय रेलवे ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम की वेबसाइट के आज यूपी-बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों से दिल्ली की तरफ आने और जाने वाली कुल 332 गाड़ियों रद की गई हैं। इसी के साथ कुछ उड़ानें भी विलंब से चल रही हैं। दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू फ्लाइट में देरी हुई है।

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा व उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में बारिश का अनुमान है। दो-तीन दिन बाद देश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं। विभाग ने अगले कुछ दिन में ठंड से राहत की उम्मीद जताई है।

आज रात से नया पश्चिमी विक्षोभ आने का अनुमान

मौसम विभागों के विशेषज्ञों का कहना है कि नया पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी की रात से आएगा, जिसके बाद मौसम बदलेगा। 11 से 13 जनवरी के बीच हवा की दिशा बदलेगी तो ठिठुरन भरी ठंड से भी थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट और राजस्थान, बिहार में आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें –Weather January 8 Update: सर्दी का सितम जारी, फिलहाल नहीं राहत के आसार, कई जगह तापमान सामान्य से नीचे पहुंचा

यह भी पढ़ें –Joshimath Sinking News: उत्तराखंड के जोशीमठ में धंस रही जमीन व इमारतों में आ रही दरारें बनी चिंता का विषय

Connect With Us: Twitter Facebook