हरियाणा में झमाझम बारिश, कई जगह ओले भी

0
328
Orange Alert for 23 May
Orange Alert for 23 May

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
भीषण गर्मी के बाद प्रदेश में आज मौसम ने करवट ली है। झमाझम बारिश और कुछ जिलों में ओलो के बाद मौसम में ठंडक महसूस की गई। ओले गिरने वाले जिलों में पानीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद के नाम शुमार हैं। इस बदलाव के बाद गर्मी से तो राहत मिली ही है। इसके साथ-साथ बिजली कट में भी सुधार होगा।

पारा हुआ डाउन, तबीयत भी खुश

हरियाणा में झमाझम, कई जगह ओले भी
हरियाणा में झमाझम बारिश, कई जगह ओले भी

मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली। बीते दिनों भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में आए बदलाव से तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट आई है। पिछले सप्ताह जहां अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री पर पहुंच गया था। मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री तथा न्यूनतम 28 डिग्री रहा। हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा और मौसम में आर्द्रता 17 प्रतिशत रही।

भीषण गर्मी से चाहिए थी राहत

लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन धूल भरी हवाएं चलने से लोगों को दिक्कत हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी कुछ दिन अधिकतम तापमान कम रहेगा, उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी से दोबारा गर्मी बढ़ेगी। इस बार अप्रैल में ही तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था और लू भी चली, लेकिन मई के पहले सप्ताह में लोगों को गर्मी से राहत मिली और तापमान 40 डिग्री तक रहा।

मंगलवार छा गए थे आंशिक बादल

हरियाणा में झमाझम, कई जगह ओले भी
हरियाणा में झमाझम बारिश, कई जगह ओले भी

मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ धूप निकली, लेकिन हवा चलने से ज्यादा गर्मी नहीं रही। फसली सीजन में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। बहुत से किसानों ने रीपर से तूड़ी बनवाने के बाद खेत में गेहूं के बचे फसल अवशेष में आग लगा दी।

हवा तेज चलने की वजह से ये आग एक खेत से दूसरे खेत तक होते हुए दूर तक फैल गई। जिससे खेतों में गेहूं के फाने और तूड़ी भी जल गई। इससे भी प्रदूषण बढ़ा है। दूसरी तरफ फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं से भी प्रदूषण बढ़ रहा है। मंगलवार को हवा में पीएम 2.5 का स्तर 233 रहा। धुल के कण हवा में फैलने से आसमान धुंधला दिखाई दे रहा था।

फिलहाल बदलता रहेगा मौसम

कृषि विज्ञान केंद्र पांडू ङ्क्षपडारा से मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट आई है और इस सप्ताह मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस समय कपास की बिजाई के लिए अनुकूल समय है। जिन किसानों ने बिजाई करनी है, वे खेत की अच्छे से जुताई कर प्रमाणित बीज से बिजाई करें। अगेती कपास की फसल में किसान निगरानी करते रहें।

ये भी पढ़ें : बारिश और तूफान, बिजली से 2 झुलसे, महिला की मौत, लेह-मनाली हाईवे जाम

ये भी पढ़ें : टीका न लगाने वाले बच्चे भी आ सकेंगे स्कूल

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Connect With Us : Twitter Facebook