Weather Update, नई दिल्ली : आज गुरुवार को सुबह से ही राजधानी में बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग की मानें तो इसी प्रकार का मौसम आगे भी रह सकता है. आज भी मौसम विभाग द्वारा बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज दिन भर मौसम सुहाना बना रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.

आज ऐसे रहेगा मौसम का मिजाज

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज राजधानी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा, कहीं- कहीं भारी बरसात का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है. आज दिन भर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. कल शुक्रवार को भी राजधानी में हल्की से मध्य स्तर की बरसात देखने को मिल सकती है. इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम अनुकूल होने से दिल्ली में हवा भी साफ चल रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह 8:00 बजे राजधानी का एक्यूआई 79 रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है. अनुमान है कि अगले दो से तीन दिन तक वायु गुणवत्ता इतनी ही रह सकती है.