Aaj Samaj (आज समाज), Weather IMD Alert, नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मानसून फिर लौट आया है और इसके प्रभाव से देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है। आईएमडी अधिकारियों ने बताया है कि तमिलनाडु में मंगलवार सुबह से कई घंटों तक तेज बारिश हुई और अभी राहत के आसार नहीं हैं। राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसे देखते हुए वेल्लोर में पांचवीं कक्षा तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बिहार व झारखंड में भी मौसम के खराब रहने की संभावना है।
तीन दिन बाद लो प्रेशर बनना शुरू होगा
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में तीन दिन बाद लो प्रेशर बनना शुरू हो जाएगा, जो धीरे-धीरे वेस्ट और नॉर्थ-वेस्ट की ओर बढ़ेगा। विभाग ने फिलहाल किसी तरह के साइक्लोन से इनकार किया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गोवा, कर्नाटक और केरल आदि राज्यों में भी मौसम के खराब रहने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक देश में 25 सितंबर से मानसून के लौटने की शुरुआत हुई है।
हरियाणा में पूरा सप्ताह बारिश न होने के आसार
हरियाणा में पूरे सप्ताह बिना बारिश जाने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार पूरे प्रदेश में अब धुंध का दौर शुरू हो जाएगा। रात में ओस पड़ेगी, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 28 सितंबर को मानसून विदा ले सकता है। सीजन में हरियाणा में 40 एमएम कम बारिश दर्ज की गई है। उत्तर भारत के पहाड़ों में बर्फबारी के कारण ठंड महसून होने लगी है।
यह भी पढ़ें :
- Intelligence Agencies: खालिस्तानियों ने कनाडा के 30 से ज्यादा गुरुद्वारों में बनाई पैठ, चला रहे ‘कबूतरबाजी’ रैकेट
- 9Th Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
- Deaf And Dumb Lawyer: सुप्रीम कोर्ट में पहली बार मूक-बधिर वकील अदालत में पेश, दुभाषिये की मदद से दलीलों पर हुई सुनवाई
Connect With Us: Twitter Facebook